भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) पिछले साल के अंत में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें काफी गंभीर चोट आई थी। इन चोटों के चलते वह पिछले 7 महीनों से क्रिकेट मैदान से दूर है और इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए तो क्रिकेट छोड़ा ही साथ ही आईपीएल (IPL 2023) में भी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम को उनकी कमी खली थी। लेकिन अब ऋषभ पन्त की रिकवरी बड़ी तेजी से हो रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आज मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए ऋषभ पन्त की रिकवरी के साथ एक और बड़ी जानकारी मुहैया करवाई है, जिसमें वह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग भी करने लगे हैं।
बीसीसीआई ने 5 खिलाड़ियों की मेडिकल अपडेट क्रिकेट फैन्स के साथ साझा की, जिसमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पन्त का नाम शामिल है। ऋषभ पन्त को लेकर बीसीसीआई ने लिखा कि, 'उन्होंने अपने रिहैब में महत्वपूर्ण प्रगति की है और नेट्स पर बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग भी शुरू कर दी है। मौजूदा समय में ऋषभ के लिए बनाये गए एक फिटनेस कार्यक्रम का वह पालन कर रहे हैं, जिसमें ताकत, लचीलापन और दौड़ शामिल है।'
भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए यह एक बड़ी खबर है क्योंकि ऋषभ पन्त के एक्सीडेंट के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि वह साल 2023 क्रिकेट नहीं खेल पायेंगे और इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से भी वह बाहर हो सकते हैं। लेकिन उनकी तेजी से हुई रिकवरी के बाद टीम इंडिया और उनके फैन्स को बड़ी राहत की खबर मिली है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब 3 महीने से भी कम का समय बाकी रह गया है लेकिन ऋषभ पन्त की फिटनेस पर आई अहम जानकारी से भारतीय फैन्स को ख़ुशी मिली है।