भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त का आज सुबह कार एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ पन्त दिल्ली से रुड़की की तरफ अपने परिवार से मिलने जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में उनकी कार रेलिंग से टकरा गई और एक भयानक हादसा हो गया। हालांकि ऋषभ पन्त इस बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए। ऋषभ पन्त को वहां के स्थानीय लोगों ने नजदीक के अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टरों की देख रेख में उनका उपचार किया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस पूरी घटना का संज्ञान लिया है और एक आधिकरिक जानकारी सभी के साथ साझा की है।
बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने पहले ट्वीट करते हुए ऋषभ पन्त के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। उसके बाद उन्होंने बीसीसीआई की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया है और बताया है कि ऋषभ पन्त को कहाँ-कहाँ चोट लगी है और उनका हाल-चाल क्या है। बीसीसीआई की मीडिया स्टेटमेंट में बताया गया है कि, 'भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के रुड़की के पास एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्हें सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका शुरूआती इलाज किया गया था।'
टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पन्त को कई जगह चोट लगी, जिसको लेकर बीसीसीआई ने अपडेट दी और बताया कि, 'ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। साथ ही उनकी पीठ पर घर्षण की चोट भी लगी है। ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है, और उन्हें अब मैक्स अस्पताल, देहरादून में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उनकी चोट कितनी गंभीर है उसका पता लगाने के लिए एमआरआई स्कैन किया जाएगा।'
बीसीसीआई ऋषभ के परिवार से लगातार संपर्क में है जबकि ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार संपर्क में है। बोर्ड ऋषभ को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल मिले इसके लिए लगातार अपने प्रयास कर रही है और इस दर्दनाक दौर से बाहर आने के लिए पन्त की हर संभव सहायता में लगा हुआ है।