टीम इंडिया की किट पर नजर आएगा बड़ा ब्रांड, पहली बार होगा करार

एडिडास के साथ बीसीसीआई का हुआ 5 साल का करार
एडिडास के साथ बीसीसीआई का हुआ 5 साल का करार

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) का एक बड़े और प्रतिष्ठित क्रिकेट ब्रांड का लम्बा इंतज़ार खत्म हो गया है। इस साल जून महीने से टीम इंडिया (Team India) की किट की स्पोंसरशिप स्पोर्ट्स किट की दिग्गज कंपनी एडिडास संभालती हुई नजर आएगी। वर्तमान में टीम इंडिया की किट को स्पोंसर किल्लर कंपनी कर रही है, क्योंकि पिछले साल एमपीएल ने भारतीय टीम के साथ अपने करार को जल्दी खत्म कर लिया था। एडिडास स्पोर्ट्स किट के मामले में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है और नाइकी के बाद टीम इंडिया के पास एक प्रतिष्ठित कंपनी होगी।

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की जर्सी पर जल्द ही एडिडास की तीन पट्टियां होंगी और वैश्विक एथलेटिक्स के प्रमुख ब्रांड अब टीम इंडिया के नए किट प्रायोजक बनने जा रहे हैं। एडिडास इस साल जून के महीने से किल्लर से पदभार संभालेगा, जोकि पांच साल की लंबी अवधि का करार किया गया है। इस सन्दर्भ में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि, 'अनुबंध के फाइन-प्रिंट पर काम किया जा रहा है। और इसका मूल्यांकन बढ़ना तय है।'

टीम इंडिया की किट पर फ़िलहाल किल्लर कंपनी का नाम लिखा होता है, जोकि एक कम प्रसिद्ध ब्रांड है। किल्लर ने इस साल की शुरुआत में एमपीएल के स्थान पर टीम इंडिया की किट की स्पोंसरशिप ली थी। इससे पहले टीम इंडिया के साथ अपने करार को रद्द करने वाला एमपीएल तीन साल के सौदे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को प्रति मैच 65 लाख रुपए और रॉयल्टी के रूप में 9 करोड़ रुपए का भुगतान कर रहा था।

आपको बता दें कि एडिडास से पहले नाइकी भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिष्ठित किट ब्रांड था, जिसके करार का अंत साल 2020 में 14 साल बाद हो गया था। लेकिन अब विश्व भर के खिलाड़ियों को स्पोंसर करने वाली बड़ी कंपनी एडिडास इस जिम्मेदारी को संभालेगी। टीम इंडिया के मुख्य स्पोंसर के रूप में BYJU's अभी भी बना हुआ है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now