जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, अहम सीरीज में हो सकता है कमबैक

England v India - 3rd Royal London Series One Day International
जसप्रीत बुमराह की वापसी पर कोई जल्‍दबाजी नहीं चाहता है : बीसीसीआई और टीम प्रबंधन

भारतीय टीम (India Cricket Team) के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस साल अक्‍टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्‍ड कप (ICC Odi World Cup 2023) का आयोजन होना है और फैंस को उम्‍मीद है कि जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट के लिए जरूर उपलब्‍ध होंगे।

बता दें कि बुमराह पिछले साल सितंबर से क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं। उन्‍होंने पीठ की सर्जरी कराई और इस समय बेंगलुरु में एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि बुमराह 70 प्रतिशत तक ठीक हो चुके हैं।

बीसीसीआई ने शुक्रवार को वेस्‍टइंडीज दौरे पर टेस्‍ट और वनडे सीरीज के लिए स्‍क्‍वाड की घोषणा की, लेकिन इसमें जसप्रीत बुमराह की वापसी नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई और टीम प्रबंधन बुमराह की वापसी के लिए आयरलैंड के खिलाफ सीरीज पर नजर रखे हुए है। भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ अगस्‍त में तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। ये मुकाबले 18, 20 और 23 अगस्‍त को खेले जाएंगे।

भारतीय टीम का प्रमुख लक्ष्‍य जसप्रीत बुमराह को वनडे वर्ल्‍ड कप के लिए तैयार रखना है और इससे पहले वो एशिया कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, बुमराह को सबसे पहले बोर्ड और टीम प्रबंधन टी20 में खेलते हुए देखना चाहते हैं। भारतीय टीम प्रबंधन को उम्‍मीद है कि डबलिन में होने वाले मुकाबलों में बुमराह खेलने के लिए तैयार रहेंगे। तब तक सर्जरी के बाद उनके 6 महीने आराम और रिहैब के हो जाएंगे।

प्रमुख बात यह है कि बुमराह पर ध्‍यान दिया जाएगा कि वापसी के बाद उनका प्रदर्शन कैसा है। अगले महीने एनसीए में उनके कुछ मैच खेलने की उम्‍मीद है। यह देखना दिलचस्‍प रहेगा कि वो कार्यभार पर किस तरह प्रतिक्रिया देते हैं। इस पर भी ध्‍यान दिया जाएगा कि मैच के बाद बुमराह को कैसा महसूस हो रहा है। वैसे, इन मैचों में बुमराह की प्रतिक्रिया के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि तेज गेंदबाज को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल किया जाएगा या नहीं।

इस बीच केएल राहुल एनसीए पहुंचे और रिहैब कर रहे हैं। राहुल ने मई में जांघ की सर्जरी कराई और उनकी वापसी की तारीख अब तक तय नहीं है। राहुल का एशिया कप में खेलना मुश्किल है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now