भारत में अक्टूबर-नवंबर के बीच वनडे वर्ल्ड कप (ICC Odi World Cup 2023) का आयोजन होना है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) कार्यक्रम और स्थान की घोषणा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के दौरान कर सकता है।
बीसीसीआई ने शनिवार को अहमदाबाद में विशेष आम बैठक की, जिसमें देशभर में विभिन्न स्टेडियम की सुविधाओं की आलोचनाओं का संज्ञान लिया गया। इसमें विभिन्न स्टेडियम के लिए ग्रांट की मंजूरी के लिए समिति बनाने का फैसला लिया गया है।
बीसीसीआई सदस्यों ने बैठक में सोशल मीडिया पर मैदानों को लेकर हो रही आलोचनाओं के बारे में बातचीत की। ग्राउंड को जनता के लिए सर्वसुविधायुक्त बनाने के इरादे से मैदान को अपग्रेड किया जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून 2023 के बीच लंदन के द ओवल मैदान में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जाएगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि एक मीडिया इवेंट में वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम और स्थानों की घोषणा की जाएगी। शाह ने कहा, 'हमारा ध्यान टूर्नामेंट के स्थानों के लिए सभी मेट्रो शहरों पर है।'
बता दें कि शनिवार को हुई विशेष आम बैठक में पांच एजेंडा पर बातचीत हुई। मैदान को वर्ल्ड कप से पहले अपग्रेड करने का फैसला लिया गया है। विश्व कप के लिए वर्किंग ग्रुप का गठन होगा, जिसका फैसला अधिकारी करेंगे। कुछ ही दिनों में समिति के गठन की घोषणा होगी। यह फैसला आईपीएल फाइनल के बाद लिया जा सकता है।
इसके अलावा एशिया कप के आयोजन पर भी फैसला लिया जाएगा। जय शाह ने कहा, 'एशिया कप 2023 का भविष्य भी एसीसी सदस्यों के साथ बैठक के बाद तय किया जाएगा।' माना जा रहा है कि सितंबर में एशिया कप का आयोजन होगा।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलेगी या नहीं, इस पर भी फैसला लिया जाएगा। शाह ने कहा कि इस सीरीज का आयोजन विश्व कप के पहले होना है, लेकिन अब तक तारीख तय नहीं हुई है। शुरुआत में प्रस्ताव दिया गया था कि जून के अंत में तीन वनडे मैचों की सीरीज आयोजित होगी। मगर क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो इसका आयोजन संभव नहीं। जय शाह ने कहा, 'हम इस साल सीरीज आयोजित कराने के बारे में सोच रहे हैं और इसका आयोजन विश्व कप से पहले होगा।'
बीसीसीआई ने इस दौरान महिला प्रीमियर लीग के आयोजन और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के बारे में भी विचार किया। जय शाह ने कहा, 'हम प्रसारणकर्ता से बातचीत करके डब्ल्यूपीएल की विंडो के बारे में बातचीत करेंगे। हम डब्ल्यूपीएल के अगले संस्करण के लिए मार्च 2024 से पहले की विंडो देख रहे हैं। दीवाली के कारण 2023 की दीवाली के समय इसका आयोजन मुश्किल है।'
इसके अलावा महिला टीम के हेड कोच के बारे में बीसीसीआई सचिव ने कहा, 'सीएसी इस पर बैठकर विचार करेगी। हमें बांग्लादेश सीरीज से पहले महिला टीम के नए कोच के मिलने की उम्मीद है।'