वर्तमान समय में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मौजूदा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का प्रदर्शन सभी फॉर्मेट में शानदार रहा है। साथ ही पिछले कई सालों से टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी ने हर देश में शानदार खेल दिखाया है, जिसका श्रेय पूर्व गेंदबाजी कोच भारत अरुण (Bharat Arun) को जाता है। उनके नेतृत्व में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव इशांत शर्मा और युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विदेशी मैदानों पर झंडे गाड़े है। लेकिन हाल ही में भारत अरुण ने सिराज की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्दी एंट्री को लेकर एक नया खुलासा किया है।
भारत अरुण ने क्रिकबज पर राइज द न्यू इंडिया शो पर मोहम्मद सिराज को चुनने और उनको फ़ास्टट्रैक करने पर साल 2015 की एक दिलचस्प कहानी बताई है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मैंने सिराज को पहली बार तब देखा था जब मैं आरसीबी का गेंदबाजी कोच था। हम सनराइजर्स के खिलाफ मैच खेल रहे थे और वह नेट गेंदबाज के तौर पर आया था। तुरंत, जब मैंने उसकी ओर देखा, तो वह बहुत तेज और प्रभावशाली दिखाई दिया। मुझे अभी भी याद है कि मैं तुरंत वीवीएस लक्ष्मण के पास गया। मैंने कहा, 'वह इतना प्रतिभाशाली गेंदबाज है। क्या वह हैदराबाद में कोई क्रिकेट खेल रहा है?' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता लेकिन अगर आप इतने प्रभावित हैं तो मैं चयनकर्ताओं को उनके नाम की सिफारिश कर सकता हूं।'
इसके बाद मोहम्मद सिराज को फ़ास्टट्रैक किया गया और कुछ सालों के अन्दर वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का अहम हिस्सा बने और अभी भारतीय टीम के लिए अपना अहम योगदान देते हुए नजर आते हैं। हालांकि मोहम्मद सिराज का अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। वह शुरुआत में महंगे साबित हुए लेकिन जैसे ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया तो वह भारत के एक बेहतरीन गेंदबाज के रूप में निखर कर सामने आये है।