भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व गेंदबाजी कोच भारत अरुण (Bharat Arun) ने हाल ही में युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की शुरुआत को लेकर एक दिलचस्प कहानी बताई थी। क्रिकबज के स्पेशल शो राइज ऑफ़ न्यू इंडिया में उन्होंने सिराज के आत्मविश्वास और टीम इंडिया में जगह पाने की जिद्द को लेकर आगे एक और खुलासा किया है। साथ ही भारत अरुण ने पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का भी इस मजेदार कहानी में जिक्र किया है।
भारत अरुण ने साल 2015 में पहली बार मोहम्मद सिराज को एक नेट बॉलर के रूप में देखा था, जिसके बाद उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण से उनके बारे में पूछा। उसके बाद सिराज लगातार भारत अरुण के संपर्क में रहे। मोहम्मद सिराज ने 2016-17 के रणजी सीजन में उम्दा गेंदबाजी करते हुए 41 विकेट हासिल किये और भारतीय टीम के दरवाजे को खटखटाया। भारत अरुण ने मोहम्मद सिराज की जिद्द और उनके आत्मविश्वास को लेकर उन्होंने दिलचस्प कहानी बताई है।
भारत अरुण ने इस सन्दर्भ में कहा कि, जब मैं मैं टीम इंडिया के साथ जुड़ा और उस समय मोहम्मद सिराज इंडिया ए के लिए खेल रहे थे। वह जब भी किसी मैच में अच्छा प्रदर्शन करते थे तो मुझे फ़ोन करते और पूछते, 'सर आप मुझे कब बुला रहे हैं?' मैं उनसे पूछता कहाँ? और जभी तुरंत कहते सर, 'इंडियन क्रिकेट टीम में, मुझे कब मौका मिलेगा।' उनके इन सवालों पर मैंने कहा कि और विकेट प्राप्त करो और जब तुम इंडिया ए के प्रदर्शन से हमें खुश कर दोगे, तो तुम यहाँ चुन लिए जाओगे।
सिराज और भारत अरुण के बीच लगातार यही चलता रहा और एक दिन रवि शास्त्री ने अरुण से पूछा कि कौन है ये? तो उन्होंने कहा कि सिराज है? जो मुझे भारतीय टीम में चुनने के लिए पूछता रहता है। जब पूर्व मुख्य कोच शास्त्री ने मुझसे कहा कि, 'तुम्हे इस बात का क्रेडिट उसके आत्मविश्वास के लिए देना चाहिए। कोई खिलाड़ी अपने अन्दर इतना भरोसा दिखा रहा है कि आप मुझे कब बुलाएँगे, तो यह आत्मविश्वास है।'