प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद भुवनेश्‍वर कुमार ने दिया बड़ा बयान

भुवनेश्‍वर कुमार
भुवनेश्‍वर कुमार

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। भुवनेश्‍वर कुमार ने 3.3 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिए और भारतीय टीम को 38 रन की जीत दिलाई। बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण भुवनेश्‍वर कुमार को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भुवनेश्‍वर कुमार इस समय वापसी की पटरी पर हैं क्‍योंकि 2020 में ज्‍यादातर समय वह चोटिल होने के कारण बाहर रहे। हालांकि, जब से भुवी ने वापसी की है, तेज गेंदबाज ने प्रभावी प्रदर्शन किया है और वह अपने प्रदर्शन से संतुष्‍ट भी हैं।

प्‍लेयर ऑफ द मैच भुवनेश्‍वर कुमार ने मैच के बाद कहा, 'मैंने कुछ महीनों के बाद वनडे मैच खेला था, तो लय में लौटने में कुछ समय लगा। यह बल्‍लेबाजी के लिए अच्‍छा विकेट था, लेकिन गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी मदद मौजूद थी। मैं जो चाहता था, वो कर पाया और मैं संतुष्‍ट हूं।'

भुवनेश्‍वर कुमार ने आठवें ओवर में फॉर्म में चल रहे श्रीलंकाई ओपनर अविष्‍का फर्नांडो को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई थी। फर्नांडो ने भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। इसके अलावा भुवी ने चमिका करुणारत्‍ने, इसुरु उडाना और दुष्‍मंथ चमीरा को आउट करके श्रीलंका को 126 रन पर समेट दिया।

सूर्यकुमार यादव शानदार खिलाड़ी है: शिखर धवन

बता दें कि भुवनेश्‍वर कुमार के अलावा मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। मुंबई के बल्‍लेबाज ने 34 गेंदों में 5 चौके और दो छक्‍के की मदद से अपना दूसरा टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार यादव की पारी की बदौलत भारतीय टीम प्रतिस्‍पर्धी स्‍कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

टीम इंडिया के कप्‍तान शिखर धवन ने मैच के बाद कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमने 10-15 रन कम बनाए। मगर मुझे लगता है कि यह अच्‍छा स्‍कोर था। हमने पहली ही गेंद पर विकेट गिरने के बाद काफी अच्‍छा खेला। पावरप्‍ले में 50 रन बनाना अच्‍छा था। सूर्या अच्‍छा खिलाड़ी है और हमें उन्‍हें बल्‍लेबाजी करते देखना अच्‍छा लगता है। हम उसकी बल्‍लेबाजी का आनंद उठाते हैं। उसने मुझ पर से दबााव हटा दिया था।'

Quick Links