CWC 2023 : 'भाई वर्ल्ड कप ट्रॉफी का सम्मान करो'- उर्वशी रौतेला ने मिचेल मार्श को लगाई फटकार 

Neeraj
Photo Courtesy: Femina And Pat Cummins Instagram
Photo Courtesy: Femina And Pat Cummins Instagram

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) को छह विकेट से हराकर जीत का परचम लहराया था। भारतीय टीम (Team India) ट्रॉफी के इतने करीब पहुंचने के बाद आखिरी पड़ाव पर चूक गई थी। चैंपियन बनने के बाद जश्न मनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की एक शर्मनाक हरकत सामने आई थी, जिसमें वह ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर बियर पीते हुए नजर आये थे। अब बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने मार्श की इस हरकत पर उनको फटकार लगाई है।

शुक्रवार को उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पहली तस्वीर में मिचेल मार्श ट्रॉफी पर पाँव टिकाये हुए हैं और उर्वशी टॉफी को किस करती नजर आ रही हैं। अन्य तस्वीरों में उन्होंने दिखाया कि कैसे खिलाड़ी को ट्रॉफी का सम्मान करना चाहिए। पोस्ट को शेयर करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा,

मिचेल मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी की कुछ तो इज्जत करो। सिर्फ कूल दिखने के लिए आपने ट्रॉफी पर पैर रखा है।

गौरतलब है कि मार्श की इस हरकत से भारतीय फैंस काफी गुस्से में नजर आये थे। उन्होंने आईसीसी पर मार्श के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की थी। वहीं, कुछ फैंस मार्श के बचाव में खड़े थे। उनका मानना था ऑस्ट्रेलिया ने इस ट्रॉफी को जीता है और वे उसे कैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

उर्वशी रौतेला क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हैं और वो टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया को सपोर्ट करती भी दिखी थीं। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले में उर्वशी खासतौर पर टीम इंडिया को चीयर करने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची थी। हालाँकि, इस दौरान साथ एक घटना घटी थी, उनका 24 कैरट वाला सोने का मोबाइल फ़ोन चोरी हो गया था। मैच के बड़ा उन्होंने फैंस से फ़ोन लौटाने का आग्रह भी किया था और नजदीकी पुलिस स्टेशन में चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now