ब्रैड हॉग का मानना है न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय ओपनर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नई गेंद को संभाला। भारतीय टीम को मुश्किल स्थितियों में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। आसमान बादलों से ढका था और पिच पर काफी घास थी। ऐसे में तेज गेंदबाजों का दबदबा बनाने की पूरी उम्मीद थी।
हालांकि, न्यूजीलैंड की उम्मीदों को भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तगड़ा झटका दिया और पहले घंटे में शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ने अपने खेल को बहुत अच्छे से एडजस्ट किया व धैर्य बरतते हुए कमजोर गेंदों का इंतजार किया।
अपने यूट्यूब चैनल पर ब्रैड हॉग ने समझाया कि भारत के लिए यह 62 रन की साझेदारी कितनी महत्वपूर्ण है, जिसने पहली पारी में प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने की नींव रखी।
हॉग ने कहा, 'मेरे ख्याल से दोनों ओपनर्स ने शानदार खेला। दोनों ही खुलकर खेलने पर विश्वास रखते हैं, लेकिन उन्हें मुश्किल परिस्थितियों में अपना खेल बदलना पड़ा और धैर्यपूर्वक खेला। मेरी नजर में इन दोनों ने कीवी तेज गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेला।'
हॉग ने ध्यान दिलाया कि रोहित और गिल ने क्रीज के बाहर आकर जिस तरह खेला, उन्होंने गेंदबाजों की लय बिगाड़ी।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने कहा, 'टेस्ट मैच के पहले दिन गेंद दोनों तरफ स्विंग होती है। ऐसे में रोहित और गिल ने बहादुरी दिखाते हुए क्रीज पर चलते हुए गेंदों का सामना किया। अगर भारत यह टेस्ट जीतेगा तो उसका कारण ओपनर्स होंगे।'
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नई गेंद से लालची दिखे: ब्रैड हॉग
ब्रैड हॉग का मानना है कि कीवी तेज गेंदबाजों ने अपनी लाइन व लेंथ सही नहीं रखी और भारतीय ओपनर्स ने इसका फायदा उठाया।
उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से नई गेंद के साथ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज थोड़ा ज्यादा लालची नजर आए। वह अपने जाने-पहचाने गेमप्लान से दूर चले गए, जो कि अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करना है। वह थोड़ा ज्यादा फुल लेंथ पर गए और अतिरिक्त स्विंग के साथ थोड़ा लालची हुए।'
हॉग ने आगे कहा, 'न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों में विकेट लेने की जल्दबाजी दिखी, जो उन्हें महंगा पड़ गया। भारत ने शानदार शुरूआत की और शुरूआती 10 ओवरों में 4 के रनरेट से रन बनाए।'