VIDEO : "कैच ऑफ़ द टूर्नामेंट!", WBBL में महिला खिलाड़ी की हैरतअंगेज फील्डिंग

WBBL - Brisbane Heat v Adelaide Strikers
WBBL - Brisbane Heat v Adelaide Strikers

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आयोजित महिला बिग बैश लीग (WBBL) में खेले गए एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers Women) और ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat Women ) के बीच मुकाबले में एक जबरदस्त कैच देखने को मिला। ब्रिसबेन हीट की 19 वर्षीय महिला खिलाड़ी चार्ली नॉट (Charli Knott) ने एक हैरतअंगेज कैच लपक कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। कल ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड मैदान पर एडिलेड और ब्रिसबेन के बीच मुकाबला खेला गया। पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रही लॉरा वोल्वार्ट का अहम विकेट चार्ली नॉट के इस बेहतरीन कैच की बदौलत मिला। cricket.com.au ने सोशल मीडिया पर इस बेहतरीन कैच का वीडियो पोस्ट किया है।

Ad

एडिलेड स्ट्राइकर्स की बल्लेबाज वोल्वार्ट शानदार बल्लेबाजी कर रहीं थी और टीम को भी शानदार शुरुआत दिला चुकी थी। ऐसे में पारी के 14वें ओवर में उनके बल्ले के किनारे से बॉल लगी और पॉइंट की दिशा में गई, जहाँ खड़ी चार्ली नॉट ने दौड़ते हुए डाइव लगाई और यह जबरदस्त पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर इस कैच की काफी तारीफ हो रही है। ब्रिसबेन हीट ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'हम निशब्द हैं। चार्ली नॉट आपने क्या कमाल का कैच लपका है।'

Ad

आपको बता दें कि महिला बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट का यह छठा मुकाबला, जिसमें एडिलेड के हाथों टीम को हार मिली है। इससे पहले ब्रिसबेन टीम ने लगातार चार मुकाबले जीते हुए थे। अंक तालिका में ब्रिसबेन हीट 6 में से 4 जीत के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। जबकि एडिलेड स्ट्राइकर्स भी इतने ही मैचों में चार के जीत के साथ पहले स्थान पर नेट रन रेट के कारण काबिज है। ब्रिसबेन हीट और एडिलेड के बीच मुकाबले में स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 140 रन बनायें। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन की टीम 109 रनों पर सिमट गई, जिसमें चार्ली नॉट ने सबसे ज्यादा 29 रनों का योगदान दिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications