पूर्व भारतीय क्रिकेट युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पंचकुला के एमडीसी सेक्टर 4 स्थित निवास से नगदी और सोने के गहनों की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने करीब 75 हजार रूपये और महंगे गहनों को चुराया है और इसका शक वहां पर काम करने वाले नौकरों पर जताया जा रहा है। युवराज की माँ शबनम सिंह कहा कि घर में काम करने वाली सकेतड़ी की ललिता देवी और रसोइया सलिंदर दास बिहार का रहने वाला है और दोनों संदेह के घेरे में हैं।
युवराज की माँ के मुताबिक वह पिछले सितम्बर 2023 से गुरुग्राम में स्थित अपने दूसरे घर में रह रही थीं और जब वो 5 अक्टूबर 2023 को वापस अपने घर लौटीं, तो उन्हें माकन की ऊपरी मंजिल की अलमारी से 75 हजार रूपये की नगदी और गहनों के गायब होने के बारे में पता चला। इसके बाद जब उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर पैसों और गहनों की तलाश शुरू की, तो उन्हें कोई सुराग नहीं मिला। इसके साथ उन्हें पता चला कि उनके दोनों नौकरों ने नौकरी छोड़ दी हैं और दिवाली के आसपास उनके आवास को छोड़कर भाग गए।
शबनम ने शक के आधार पर पुलिस से ललिता देवी और सलिंदर दास के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। वहीं, पंचकुला पुलिस ने एक्शन में आकर आधिकारिक तौर पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले के बारे में मीडिया से बात करते हुए पुलिस की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया कि अगर हम सब कुछ मीडिया को बता देंगे, तो चोर को कैसे पकड़ेंगे। वहीं, युवराज सिंह की तरफ से इस मामले पर भी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
क्रिकेट की बात करें, युवराज सिंह पिछले दिनों एक चैरिटी मैच में खेलते हुए नजर आये थे। उस मुकाबले में उन्होंने वन फैमली की अगुवाई की थी, जिसमें सचिन तेंदुलकर टीम के हाथों उन्हें 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।