भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की तैयारियों में लगी हुई है, जो की इसी साल भारत में ही होने वाला है। इससे पहले भारत ने वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी 2011 में की थी, जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारत ने 24 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था। उस वर्ल्ड कप में धोनी की टीम में नंबर-4 की जिम्मेदारी दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने निभाई थी, और वो प्लेयर ऑफ द वर्ल्ड कप भी बने थे।
नंबर-4 की समस्या पर कप्तान रोहित ने क्या कहा?
युवराज ने सालों तक टीम इंडिया में नंबर-4 की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई थी, उनके जाने के बाद कोई दूसरा खिलाड़ी सफलतापूर्वक नंबर-4 की जिम्मेदारी नहीं संभाल पाया है, 2023 वर्ल्ड कप में भी यही समस्या है, जिसे खुद कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्वीकार किया है। रोहित ने कहा कि,
"देखिए, नंबर-4 हमारे लिए लंबे समय से एक समस्या रही है। युवी (युवराज सिंह) के बाद, (इस नंबर पर) किसी ने आकर खुद को स्थापित नहीं किया है। लेकिन, लंबे समय से, श्रेयस (अय्यर) ने वाजिब में नंबर-4 पर अच्छी बल्लेबाजी की है, और उनके रिकॉर्ड भी अच्छे हैं। दुर्भाग्य से, चोटों ने उन्हें थोड़ा परेशान किया है। वह कुछ समय के लिए बाहर रहे हैं और ईमानदारी से कहें तो पिछले 4-5 वर्षों में यही हुआ है। (नंबर-4 पर खेलने वालों में से) बहुत से लोग चोटिल हो गए हैं, और हमेशा उस जगह पर किसी नए खिलाड़ी को देखते आ रहे हैं।"
रोहित ने आगे कहा कि,
"पिछले 4-5 वर्षों में चोटों का प्रतिशत बहुत बड़ा है। जब खिलाड़ी घायल हो जाते हैं या उपलब्ध नहीं होते हैं, तो आप अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग चीजें करने की कोशिश करते हैं - मुझे नंबर 4 के बारे में बस यही कहना है। यहां तक कि पहले जब मैं कप्तान नहीं था, मैं तब भी देख रहा था कि, बहुत सारे लोग थे जो अंदर आए और बाहर गए। लेकिन कुछ को तो चोटों ने दूर रखा या कुछ उपलब्ध नहीं थे या किसी ने फॉर्म खो दिया।''
इस वक़्त टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर नंबर-4 और केएल राहुल नंबर-5 के लिए पसंदीदा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इन दोनों की चोट से वापसी के साथ, रोहित ने कहा कि,
"वे इंतजार करेंगे और देखेंगे कि ये दोनों खिलाड़ी कैसे प्रगति करते हैं।"