"आरसीबी के लिए खेलते हुए अपने खेल का लुत्फ़ उठा रहे हैं" - दिनेश कार्तिक की मैच जिताऊ पारी के बाद आई प्रतिक्रिया 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने विष्फोटक पारी खेली
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने विष्फोटक पारी खेली

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक अलग ही लय में नजर आ रहे हैं। उनको लेकर कार्लोस ब्रैथवेट ने भी प्रतिक्रिया दी है, जिनका मानना है कि कार्तिक आरसीबी (RCB) में अपने खेल का लुत्फ़ उठा रहे हैं। उनके मुताबिक इस टीम में उनकी भूमिका तय है और इसी वजह से स्पष्ट मानसिकता के साथ खेल रहे हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर मैच का रिव्यु करते हुए ब्रैथवेट ने कहा कि कार्तिक लीग के पिछले कुछ संस्करणों में सहज नहीं दिख रहे थे। इसकी एक वजह केकेआर की कप्तानी का भार भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि वह अपनी नई टीम के साथ अपने खेल का लुत्फ़ ले रहे हैं और इसका उनके प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

कैरेबियाई खिलाड़ी ने कहा,

दिनेश कार्तिक का दिमाग साफ दिख रहा है। मुझे लगता है केकेआर में, उनके दिमाग में काफी कुछ चलता था, चाहे कप्तानी हो या बड़े खिलाड़ियों को लीड करना, या फिर इन सब के आस पास रहना। आरसीबी में उनकी एक स्पष्ट और परिभाषित भूमिका है। केकेआर में, हमने एक अलग डीके को देखा, जो लगभग स्कोर की खोज कर रहे थे। अब वह सिर्फ क्रिकेट शॉट्स खेलने का आनंद ले रहा है और आप परिणामों से देख सकते हैं।

दिनेश कार्तिक ने अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल किया - रवि शास्त्री

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक की विस्फोटक पारी को पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी सराहा। उन्होंने कहा कि अनुभवी बल्लेबाज ने विपक्षी बल्लेबाजों पर अटैक करने के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और मैच का रूख अपनी टीम की तरफ कर दिया।

शास्त्री ने कहा,

अश्विन का वह ओवर जिसमें 21 रन गए। कार्तिक अपनी पारी की शुरुआत में उनके पीछे गए और उन्होंने टोन सेट कर दिया। उन्होंने अपने अनुभव और शांत दिमाग का इस्तेमाल किया। और इस तरह की स्थिति में उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजों को निशाना बनाया और गेंद को हिट करने के लिए उन्होंने जिन क्षेत्रों को चुना। आप आसानी से कह सकते हैं कि गेंदबाजी बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी. लेकिन आपको गेंदबाजों को आउटस्मार्ट करने और पोजीशन पर आने का श्रेय कार्तिक को देना होगा जैसे कि उन्हें पता हो कि अगली डिलीवरी कहां होने वाली है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के 13वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के नाबाद 70 और शिमरोन हेटमायर के नाबाद 42 रन की मदद से निर्धारित ओवर में 3 विकेट खोकर 169 रन बनाये थे। जवाब में आरसीबी की टीम 87/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। यहाँ से शाहबाज अहमद (26 गेंदों में 45 रन) और दिनेश कार्तिक (23 गेंदों में 44* रन) की जबरदस्त बल्लेबाजी की मदद से बैंगलोर ने पांच गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar