"चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अब तक जो खिलाड़ी खरीदे, उससे खुश हैं", गेंदबाजी कोच का बयान

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के गेंदबाजी कोच ने कहा कि अब तक खरीदे खिलाड़‍ियों से उनका थिंक टैंक खुश है
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के गेंदबाजी कोच ने कहा कि अब तक खरीदे खिलाड़‍ियों से उनका थिंक टैंक खुश है

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के गेंदबाजी कोच लक्ष्‍मीपति बालाजी (Lakshmipathy Balaji) ने कहा कि आईपीएल 2022 मेगा नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) के पहले दिन जिन खिलाड़‍ियों को खरीदा, उससे थिंक टैंक खुश है।

चेन्‍नई ने रॉबिन उथप्‍पा, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, केएम आसिफ और तुषार देशपांडे को पहले दिन खरीदा।

बालाजी ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'प्रमुख खिलाड़ी महत्‍वपूर्ण हैं। रायुडू, दीपक और ब्रावो ये कई जिम्‍मेदारी निभाते हैं और मिडिल ऑर्डर, गेंदबाजी व टॉप ऑर्डर में लचीलापन लाते हैं। तो इन तीन खिलाड़‍ियों पर ज्‍यादा ध्‍यान था। हम कई खिलाड़‍ियों को खरीदने के लिए गए, लेकिन कई बार चूक गए। इसकी हमें उम्‍मीद भी थी।'

बालाजी ने आगे कहा, 'मगर यह अच्‍छा है। चाहे जो भी हो, हमारा हमेशा विश्‍वास रहा है कि साबित करने वाले खिलाड़ी को ज्‍यादा मौके दिए जाएं। यह हमेशा से सीएसके का मंत्र रहा है, जो खिलाड़ी लंबे समय के लिए खेले हैं, उन्‍होंने परिणाम दिए हैं। तो हमने जो खिलाड़ी खरीदे, उससे खुश हैं।'

बालाजी ने स्‍वीकार किया कि तमिलनाडु के बल्‍लेबाज शाहरुख खान उनके रडार पर थे, लेकिन वह उनके लिए खुश हैं कि पंजाब किंग्‍स ने 9 करोड़ रुपए में खरीदा।

बालाजी ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से शाहरुख प्रमुख सदस्‍य है। हमारे चयन का महत्‍वपूर्ण पहलु था। इसलिए हमने बोली लगाई, लेकिन बजट और ऑक्‍शन पर्स की इकोनॉमी ने काफी फर्क बनाया क्‍योंकि आपको कभी खिलाड़‍ियों को जाने देना होता है। हमने कई खिलाड़‍ियों को जाने दिया, जिनके लिए हमने सोचा था कि पहले दिन खरीदेंगे। ठीक है शाहरुख खान अच्‍छे दाम पर गए और हम उनके लिए खुश हैं।'

बालाजी ने कहा कि रविवार के दिन होने वाली नीलामी गत चैंपियन के लिए बड़ी होने वाली है। उन्‍होंने कहा, 'तुषार पिछले साल दुबई में नेट गेंदबाज के रूप में हमारे साथ काम कर रहा था। हमारे पास कुछ गेंदबाज हैं, जो हमारी नीति का हिस्‍सा हैं। कल बड़ा दिन है और हमें कई स्‍थान भरने है विशेषकर विदेशी और तेज गेंदबाज। रविवार को कई खिलाड़‍ियों का चयन किया जाएगा।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel