भुवी के साथ वनडे सीरीज में नई गेंद का जोड़ीदार कौन? पूर्व क्रिकेटर ने लगाया इस युवा पर दांव

भुवनेश्‍वर कुमार
भुवनेश्‍वर कुमार

आकाश चोपड़ा का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में चेतन सकारिया को आजमाना जल्‍दबाजी होगी।

श्रीलंका दौरे पर गई 20 सदस्‍यीय भारतीय टीम में चेतन सकारिया चार तेज गेंदबाजों में से एक हैं। जहां उप-कप्‍तान भुवनेश्‍वर कुमार का प्‍लेइंग XI में खेलना तय है, वहीं नवदीप सैनी और दीपक चाहर टीम में अन्‍य तेज गेंदबाज हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि वनडे सीरीज में वह भुवनेश्‍वर कुमार के साथ नई गेंद के जोड़ीदार के रूप में चेतन सकारिया को नहीं चुनेंगे।

चोपड़ा ने कहा, 'भुवनेश्‍वर कुमार का जोड़ीदार कौन होगा? चेतन सकारिया का नंबर अभी शायद नहीं आएगा भले ही वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के नाते वेरिएशन लेकर आएंगे। मगर सीधे वनडे में मैं उन्‍हें नहीं आजमाउंगा और कहूंगा कि 10 ओवर डालिए। अब तक हमने सकारिया को ज्‍यादा क्रिकेट खेलते नहीं देखी है। उन्‍होंने हाल ही में आईपीएल में खेला है।'

जहां चोपड़ा ने नवदीप सैनी को शानदार विकल्‍प बताया, वहीं दूसरे तेज गेंदबाज के लिए पूर्व क्रिकेटर ने अपना वोट दीपक चाहर को दिया है। चोपड़ा ने कहा, 'नवदीप सैनी बहुत शानदार विकल्‍प हैं क्‍योंकि उनके पास गति है। मगर मैं दीपक चाहर को देखना चाहूंगा। उन्‍होंने आईपीएल में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने दो या तीन ही वनडे खेले हैं, ज्‍यादा नहीं।'

youtube-cover

दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे खेले और दो विकेट लिए। हालांकि, टी20 प्रारूप में उन्‍होंने अपना कमाल दिखाया और बांग्‍लादेश के खिलाफ पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। चाहर ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

दीपक चाहर को क्‍यों मिले नई गेंद

आकाश चोपड़ा ने कहा कि नई गेंद के साथ स्विंग कराने की दीपक चाहर की क्षमता के अलावा अंतिम ओवरों में उनकी गेंदबाजी का परीक्षण भी होगा।

उन्‍होंने कहा, 'अगर भुवनेश्‍वर कुमार के साथ चाहर को मौका मिलता है और अगर वो नई गेंद से विकेट निकालते हैं, तो आप विरोधी टीम को तगड़ा झटका देंगे। साथ ही आपको पता चलेगा कि दीपक चाहर पुरानी गेंद के साथ भी उतनी अच्‍छी गेंदबाजी कर सकता है। यह उनके लिए लिटमस टेस्‍ट जैसा होगा।'

हालांकि, 43 साल के चोपड़ा ने कहा कि सैनी भी खराब विकल्‍प नहीं होंगे। उन्‍होंने कहा, 'अगर आप यहां नवदीप सैनी को खिलाते हैं तो मुझे हैरानी और निराशा बिलकुल भी नहीं होगी।'

नवदीप सैनी ने सात वनडे में 6 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम आजमा सकती है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Be the first one to comment