भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ज्यादातर खिलाड़ी IPL 2023 में खेल रहे हैं, तो टीम इंडिया के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) काउंटी चैंपियनशिप (County Championship 2023) में हिस्सा ले रहे है।ं इंग्लैंड में आयोजित इस प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में पुजारा का फॉर्म बरकरार है। उन्होंने पिछले सीजन भी 1 हजार से ज्यादा रन बनाये थे और इस दौरान उनका औसत 100 से भी अधिक का रहा था। ससेक्स (Sussex) की तरफ से खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने अपनी फॉर्म को वापस पाया और टीम इंडिया में फिर से जगह बनाई थी। उसी फॉर्म को उन्होंने इस साल भी बरकरार रखा है।
ससेक्स के लिए पहले मैच में कप्तानी कर रहे भारतीय दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक बनाया है। अपनी इस पारी को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, 'यहाँ खेलने से मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर को एक नया जन्म मिला है। यदि आप पिछला सीजन देखेंगे तो मुझे टीम इंडिया से निकाल दिया गया था और वापस जाने के लिए मुझे रन बनाने की जरूरत थी। मुझे यहाँ एक अच्छा प्लेटफार्म मिला और मैंने काफी रन बनाये, जिसके बाद मेरी वापसी टीम इंडिया में हुई। भारत के लिए खेलने से बड़ा कुछ नहीं है लेकिन ससेक्स ने मुझे एक मौका और दिया, जो मैं कभी नहीं भूल सकता।'
उन्होंने डरहम के खिलाफ 115 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम का स्कोर 300 के पार पहुँचाने में अपना अहम योगदान दिया है। काउंटी में खेलने के अनुभव को लेकर पुजारा ने आगे कहा कि, 'यहां का मौसम काफी बेहतर है और सूरज ज्यादातर समय निकला रहता है। अगर आप दर्शकों की भीड़ को देखें तो वे जब भी आते हैं, हमारा सपोर्ट करते हैं। मुझे लगता है कि जब भी कोई युवा टीम होती है, तो वे हमेशा अपने खेल पर ध्यान देने, सीखते रहने और खुद को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित होती हैं और हां, मुझे इस माहौल में रहने में मजा आता है।'