भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने तो दूसरा मुकाबला भारत ने अपने नाम किया था। जिसके बाद टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से होना है। इस मैच के पहले भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आज अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर पुजारा ने एक अपनी पत्नी पूजा के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।शादी के 11 साल पूरे होने पर चेतेश्वर पुजारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी पत्नी पूजा पाबरी के साथ कई खास तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर शेयर किया है। इस वीडियो में पुजारा और उनकी पत्नी पूजा के कई खास पल की तस्वीरें संजोई गई हैं। दोनों एक साथ तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रहे हैं। पुजारा और उनकी पत्नी पूजा का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पुजारा और पूजा को शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं। पूजा शादी के बाद से हर घड़ी पुजारा का साथ देते नजर आईं हैं। वह कई मुकाबलों में स्टेडियम में पहुंचकर पुजारा को चीयर करती हुईं भी दिख चुकी हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में अबतक 103 टेस्ट मैच में देश का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक की मदद से 7195 रन निकले हैं। फिलहाल टीम से बाहर चल रहे पुजाना अपनी वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 110 रनों की शतकीय पारी खेली थी। कई क्रिकेट दिग्गज पुजारा को जल्द से जल्द भारतीय टीम में शामिल करने की मांग कर चुके हैं।