टीम इंडिया से ड्राप होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने किया जमकर अभ्यास, वीडियो देख फैंस ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Neeraj
चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है
चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है

बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे (WI vs IND) के लिए भारत (Indian Cricket Team) की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान किया है। टेस्ट स्क्वाड में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का नाम नहीं था जिससे फैंस के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ियों को भी बड़ा झटका लगा। पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कुछ खास नहीं कर पाए थे। हालाँकि, अभी तक पुजारा के टीम से ड्राप किये जाने के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है। इस बीच पुजारा ने टीम से ड्राप किये जाने के बाद भी अपनी मेहनत जारी रखी है जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

दरअसल, 24 जून, शनिवार को 35 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपने प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह नेट्स में कड़ा अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। पुजारा बैटिंग के दौरान कई तरह के शॉट खेलते हुए दिखे। वे डिफेंस की तकनीक पर भी काम कर रहे हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

बता दें कि पुजारा आगामी दिलीप ट्रॉफी में खेलेंगे और इसी की तैयारी में वह जुटे हुए हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 28 जून से होगी, जबकि 16 जुलाई को इसका समापन होगा। वहीं, पुजारा के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें।

(वापसी के लिए शुभकामनाएँ।)

(अजिंक्य रहाणे की तरह मजबूत वापसी करें और मेरी सहित सभी अन्य टिप्पणियों को नजरंदाज करें।)

(पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्तों।)

(तुम्हारे साथ अन्याय हुआ, तुम अब पलटवार करो।)

(अत्यधिक एकाग्रता के साथ चैंपियन बल्लेबाज।)

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया है। अब देखना यह होगा की तीन नंबर पर कौन बल्लेबाजी करता है, क्योंकि यह स्थान चेतेश्वर पुजारा का है। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने टीम को कई बार मुश्किलों से बाहर निकाला है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now