पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम (Muhammad Wasim) ने हाल ही में इंग्लैंड व वेस्टइंडीज दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा की है। कई खिलाड़ी की वापसी हुई है, तो कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार पाकिस्तान टीम में जगह मिली। टीम का चयन करने के बाद मोहम्मद वसीम ने कई खिलाड़ियों को फ़ोन करके उन्हें इस बड़ी खबर की जानकारी दी, तो कुछ को बताया कि उन्हें किस वजह से टीम से बाहर किया गया है। मोहम्मद वसीम ने एक फ़ोन कॉल पूर्व पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान (Moin Khan) के बेटे आजम खान (Azam Khan) को किया, जिनका चयन टी20 टीम में पहली बार किया गया है। पाकिस्तान टीम में चयन होने की खबर के बाद आजम खान ने भावुक व चौंकते हुए अपनी बात मोहम्मद वसीम से फ़ोन पर की।पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के लिए खेलने वाले आजम खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि जब उन्होंने अपने चयन को लेकर बात सुनी तो उन्हें किस प्रकार का फील हुआ। आजम खान ने कहा कि मैं नाश्ता कर रहा था, तो नदीम भाई आए और उन्होंने मुझे बताया कि मेरा पाकिस्तान टीम में चयन हो गया है। पहले मुझे इस पर यकीन नहीं हुआ फिर मैंने सोशल मीडिया पर अपना नाम देखा तो मैं रोने लग गया और मैं अपने अब्बू मोईन खान से मिलने गया, जो कि एक बेहद ही भावुक दृश्य रहा जैसे फिल्मों में होता है। मैं बेहद खुश क्योंकि मेरा चयन अब पाकिस्तान टीम में हुआ है।Young and uncapped Azam Khan’s thoughts after his selection for Pakistan national cricket team. pic.twitter.com/IAbSDlUfmJ— Ubaid ur Rehman Awan (@UbaidAwan) June 4, 2021मोहम्मद वसीम ने भी आजम खान को फोन करके बताया कि आपका चयन पाकिस्तान की टी20 टीम में हो गया है। उसके लिए आपको मुबारकबाद हो। आजम खान ने इस खबर पर धन्यवाद किया और कुछ देर के लिए चुप हो गए। फिर वसीम ने उनसे उनकी फीलिंग को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि सर आप सच कह रहे हैं, क्योंकि मुझे भरोसा नहीं हो रहा है। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है और मैं आपको बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूँ।🗣️𝑯𝒆𝒍𝒍𝒐, 𝑴𝒐𝒉𝒂𝒎𝒎𝒂𝒅 𝑾𝒂𝒔𝒊𝒎 𝒉𝒆𝒓𝒆📲 Chief selector @MuhammadWasim77 made some important phone calls earlier today.Check out the video to find out more.#ENGvPAK | #WIvPAK | #HarHaalMainCricket pic.twitter.com/pzR94GC8Sp— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 4, 2021