फादर्स डे के मौके पर क्रिस गेल अपने पिता को लेकर पहुंचे नाईट क्लब, साझा किया मजेदार वीडियो 

Neeraj
Snapshots: Chris Gayle Instagram
Snapshots: Chris Gayle Instagram

कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी काफी ज्यादा फेमस हैं। गेल अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज शेयर करते रहते हैं जिनमें उनका अलग अंदाज फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहता है। आज विश्व भर में फादर्स डे मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर उन्होंने अपने पिता को एक ऐसा तोहफा दिया है जिसकी चर्चा खूब हो रही है।

दरअसल, रविवार को बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वो फादर्स डे के मौके पर अपने पिता डूडले गेल के साथ नाईट क्लब में डांस करते हुए, एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके पिता भी काफी खुश दिखाई दिए और उन्हें बेटे द्वारा मिला यह सरप्राइज भी पसंद आया।

वीडियो को शेयर करते हुए क्रिस गेल ने कैप्शन में लिखा,

हैप्पी फादर्स डे सर गेल। हम पहली बार साथ में किसी नाईट क्लब में आये हैं। लव यू डैड।

क्रिस गेल के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वह कमेंट के जरिये अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, एक लीजेंड के पिता।

ग्लोबल टी20 कनाडा में खेलेंगे क्रिस गेल

43 वर्षीय क्रिस गेल अब आगामी ग्लोबल टी20 कनाडा के तीसरे सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे। इस बार वह मिस्सीसुआंगा पैंथर्स की तरफ से खेलेंगे। इस टूर्नामेंट का तीसरा सीजन 20 जुलाई से 6 अगस्त के बीच में खेला जाएगा जिसमें कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। कोरोना महामारी की वजह से पिछले 3 सालों में एक भी सीजन इस टी20 लीग का नहीं खेला जा सका। अब इस महामारी के खत्म होने के बाद तीसरे सीजन का आयोजन किया जा रहा है। कनाडा में रहने वाले क्रिकेट फैंस इस टी20 लीग के फिर से शुरू होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment