'वर्ल्‍ड कप में वेस्‍टइंडीज को नहीं देखने पर मुझे बहुत निराशा होगी', क्रिस गेल ने जताई बड़ी चिंता

Australia v West Indies - ICC Men
Australia v West Indies - ICC Men's T20 World Cup 2021

जिम्‍बाब्‍वे में इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 क्‍वालीफायर्स (ICC Odi World Cup 2023 Qualifier) मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसमें शाई होप (Shai Hope) के नेतृत्‍व में वेस्‍टइंडीज टीम (West Indies Cricket Team) भी हिस्‍सा ले रही है, जिसने औसत प्रदर्शन के साथ सुपर सिक्‍स राउंड में जगह बना ली है। वेस्‍टइंडीज पर भारत में होने वाले वर्ल्‍ड कप 2023 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि वर्ल्‍ड कप 2023 क्‍वालीफायर से कोई दो टीमें ही मेगा इवेंट के लिए क्‍वालीफाई कर सकेंगी, जिसके लिए जिम्‍बाब्‍वे और श्रीलंका को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। वेस्‍टइंडीज को लीग चरण मैचों में जिम्‍बाब्‍वे और नीदरलैंड्स के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी।

वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि अगर वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में कैरेबियाई टीम क्‍वालीफाई नहीं कर पाई तो वो बहुत निराश होंगे। भारत में 5 अक्‍टूबर से विश्‍व कप का आगाज होगा और 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। गेल ने पीटीआई से इंटरव्‍यू में कहा, 'यह निराशाजनक है। मैं क्‍वालीफायर्स का पहले हिस्‍सा रहा हूं। इस स्थिति में होना दुखद है। सुपर सिक्‍स में पहुंचते समय चीजें हमारे पक्ष में नहीं थी। अब और मुश्किलें होंगी। भारत में वर्ल्‍ड कप में वेस्‍टइंडीज को नहीं देखने पर मुझे बहुत निराशा होगी।'

इस दौरान क्रिस गेल ने अपने संन्‍यास के बारे में भी बातचीत की और कहा कि उन्‍हें विदाई मैच मिलने की उम्‍मीद थी। क्रिस गेल ने कहा, 'मेरे नजरिये से मुझे नहीं लगता कि कोई अंतरराष्‍ट्रीय मैच मुझे खेलने को मिलने वाला है। 2021 में वर्ल्‍ड कप के बाद मुझे विदाई मैच मिलने वाला था। ऐसा नहीं हुआ। हमारा नया अध्‍यक्ष चुना गया तो मुझे ऐसा होता नहीं दिखा। मगर मैंने अब भी संन्‍यास की घोषणा नहीं की है। मैं अब भी सक्रिय हूं, लेकिन ज्‍यादा नहीं खेल रहा हूं।'

बता दें कि वेस्‍टइंडीज की टीम जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ 269 रन के लक्ष्‍य का पीछा नहीं कर पाई थी। तब कैरेबियाई टीम लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 233 रन पर सिमट गई थी और 35 रन से मुकाबला गंवा बैठी थी।

इसके अलावा नीदरलैंड्स के खिलाफ वेस्‍टइंडीज की टीम 374 रन के लक्ष्‍य की रक्षा नहीं कर सकी थी। तब मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला था, जिसमें लोगान वान बीक ने महफिल लूटते हुए कैरेबियाई टीम को निराश कर दिया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now