इंग्‍लैंड के प्रमुख ऑलराउंडर को अपना टेस्‍ट करियर लगा था खत्‍म, अब धमाकेदार वापसी के लिए बेकरार

England & Ireland Net Sessions
आयरलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे क्रिस वोक्‍स

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के प्रमुख ऑलराउंडर क्रिस वोक्‍स (Chris Woakes) को अपने टेस्‍ट करियर पर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा था। वोक्‍स को घुटने में चोट लगी थी, जिससे ठीक होने के लिए उन्‍हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था। वोक्‍स इस कारण एक साल से ज्‍यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहे। उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ मार्च 2022 में अपना आखिरी टेस्‍ट मैच खेला था। इसके अलावा वो फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में भी शिरकत नहीं कर सके थे।

हालांकि, क्रिस वोक्‍स को ईसीबी से राहत मिली जब गुरुवार से आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्‍ट के लिए उन्‍हें इंग्‍लैंड स्‍क्‍वाड में शामिल किया गया। वोक्‍स को उम्‍मीद है कि दमदार प्रदर्शन के कारण ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज में वो अपनी राष्‍ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्‍व कर सकेंगे।

क्रिस वोक्‍स ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'पिछली गर्मी मेरे लिए निजी तौर पर काफी मुश्किल वाली रही। मैं सिर्फ इंग्‍लैंड ही नहीं बल्कि सभी क्रिकेट से दूर रहा। जब ब्रेंडन मैकलम ने मुझे फोन किया तो बहुत खुशी महसूस हुई। मैं राष्‍ट्रीय टीम में लौटकर खुश हूं।'

वोक्‍स ने बताया कि राष्‍ट्रीय टीम से नहीं खेलने का सस्‍पेंस आपके दिमाग में चलता रहता है। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने कहा, 'इंग्‍लैंड के लिए दोबारा खेलने वाले संदेह आपके दिमाग में चलते रहते हैं। यह पेशेवर खेल का हिस्‍सा है। आप चाहे फॉर्म में हो या फिर चोट से जूझ रहे हो, आपकी जगह लेने के लिए हमेशा एक युवा खिलाड़ी तैयार रहता है।'

पता हो कि ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्‍टोक्‍स की जोड़ी ने इंग्‍लैंड क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। थ्री लायंस ने 12 टेस्‍ट में से 10 जीते हैं। इंग्‍लैंड को अपना अगला टेस्‍ट आयरलैंड के खिलाफ खेलना है, जिसमें प्रमुख तेज गेंदबाजों जेम्‍स एंडरसन और ओली रोबिंसन को आराम दिया गया है। ऐसा इसलिए ताकि ये दोनों खिलाड़ी एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह फिट रहे।

क्रिस वोक्‍स को उम्‍मीद है कि एशेज सीरीज के दौरान उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया का सामना करने का मौका मिलेगा। वोक्‍स ने कहा, 'जब भी आपको मौका मिले तो आप प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। टीम की जीत में योगदान देना चाहते हैं। आने वाले समय में महत्‍वपूर्ण सीरीज है, जिसका आप भी हिस्‍सा बनना चाहते हैं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications