T20 World Cup : कोच मार्क बाउचर ने दक्षिण अफ्रीका की हार का बड़ा कारण बताया

Rahul
England & South Africa Net Sessions
नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से पटखनी दी और टूर्नामेंट से बाहर कर दिया

T20 World Cup 2022 में आज सुपर 12 के आखिरी मुकाबले खेले गए। आज दिन के पहले मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहाँ नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) जैसी दिग्गज टीम को 13 रनों से पटखनी दी और उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की हार का फायदा पाकिस्तान टीम (Pakistan) ने उठाया उन्होंने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

सुपर 12 के ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका ने पहले 3 मुकाबलों में से भारत और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की थी। जबकि एक मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ बारिश के कारण धुल गया। लेकिन आखिरी दो मुकाबलों में टीम को पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ शिकस्त मिली। टीम की हार पर निराश हुए कोच मार्क बाउचर ने बताया कि किन बड़े कारणों से उनकी टीम का ख़राब प्रदर्शन रहा है।

टी20 विश्व कप के बाद मार्क बाउचर दक्षिण अफ्रीका के कोच नहीं रहेंगे। उन्होंने इस जानकारी की घोषणा पहले ही कर दी थी लेकिन आज टीम को मिली हार के बाद बाउचर बेहद निराश हुए। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि शायद एक कोच के रूप में, मुझे लगता है कि यह काफी निराशाजनक है। क्योंकि एक खिलाड़ी के रूप में आप कम से कम अभी भी खेल में अपनी बात रख सकते हैं। एक कोच के रूप में, आप खिलाड़ियों को कोशिश और प्रदर्शन करने के लिए छोड़ देते हैं। मुझे लगता है कि अगर आप देखें तो खेल की शुरुआत से ही हमारी ऊर्जा कम थी।'

मार्क बाउचर के बाद मालिबोंग्वे मकेटा होंगे दक्षिण अफ्रीका के अंतरिम कोच

टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे (AUS vs SA) पर दक्षिण अफ्रीका टीम टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी जिसके लिए हाल ही में अंतरिम कोच का ऐलान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिए मालिबोंग्वे मकेटा को दक्षिण अफ्रीका का अंतरिम कोच चुना गया है।

Quick Links

Edited by Rahul