साल 2023 की शुरुआत में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने जबरदस्त शुरुआत की है। पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में जीत और अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक और वनडे सीरीज जीती है। इन सीरीज जीत में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का अहम रोल रहा है। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में 360 रन बनाये और तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। अपनी बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ से एक अहम सवाल किया। राहुल द्रविड़ और शुभमन गिल का रिश्ता साल 2018 से चला आ रहा है और इसके चलते गिल ने द्रविड़ से उनमें पिछले 4-5 साल में आये बदलावों को लेकर सवाल पूछा, जिसपर कोच राहुल ने अहम बातें सामने रखीं।
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने इस सन्दर्भ में कहा, 'पिछले कुछ 7-8 महीनों में मैंने जो देखा है वह तुम्हारी रनों के प्रति भूख और तुम्हारी परिपक्वता है। आपको हमेशा से ही बल्लेबाजी करना पसंद था, जब से मैं तुम्हे एक बच्चे के रूप में देख रहा हूँ। इसके अलावा आप जब मैदान पर होते हैं तो आपकी फील्डिंग में काफी बदलाव है, जिस प्रकार आप स्लिप में कैच लपकते हैं। यह कुछ चीज़े हैं जो मैंने नोटिस की हैं। अब आप जितना खेलेंगे उतना ही अपने खेल में सुधार करते चले जायेंगे और अपने शॉट्स में भी बदलाव पायेंगे।'
राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल को बीच में रोकते हुए आखिर में एक और अहम बात बोली, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का भी जिक्र हुआ। उन्होंने कहा कि, 'मुझे बीच में आपको रोकने से माफ़ करना लेकिन मुझे लगता है कि जब आप इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी करने आते हैं तो आप वनडे फॉर्मेट के दो दिग्गज बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करते हैं। जिन्होंने 250 से अधिक एकदिवसीय मैच खेले हैं। आप रोहित के साथ ओपन करते हैं और जब वह आउट होते है तो विराट कोहली आते हैं और मेरे अनुसार किसी भी युवा बल्लेबाज के लिए यह एक बेहतरीन मौका होता है।'