CPL 2023 : विंडीज के बल्लेबाज के 6 छक्के गए बेकार, पाकिस्तानी खिलाड़ी का धमाकेदार प्रदर्शन

Photo Courtesy : CPL 2023
Photo Courtesy : CPL 2023

कैरिबियाई प्रीमियर लीग (CPL 2023) में कल खेले गए पहले मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने जमैका तालावास (Jamaica Tallawahs) को 34 रनों से पटखनी दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना ने निर्धारित 20 ओवर में 210 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब जमैका की टीम 176 रनों पर सिमट गई। जमैका को इस टूर्नामेंट में पहली हार मिली है तो गयाना ने अपना दूसरा मुकाबला जीतकर अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है।

जमैका तालावास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जोकि शुरुआत में सही भी साबित रहा। गयाना ने पहले चार विकेट 10 ओवरों के अन्दर 76 रनों पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने कीमो पॉल के साथ मिलकर 99 रनों की तूफानी साझेदारी की। कीमो पॉल ने 29 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 57 रन बनाये, तो हेटमायर ने 45 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अंत में रोमारियो शेपर्ड ने 9 गेंदों पर 19 रनों की छोटी लेकिन अहम पारी खेली और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। जमैका के लिए मोहम्मद आमिर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट प्राप्त किये तो क्रिस ग्रीन को 2 सफलताएँ मिली।

211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जमैका की शुरुआत निराशाजनक रही। 36 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। रोमेरियो शेपर्ड की घातक गेंदबाजी के आगे तालावास के टॉप ऑर्डर ने घुटने टेक दिए लेकिन मध्यक्रम में इमाद वसीम ने फेबियन एलन के साथ मिलकर 97 रन जोड़े और लक्ष्य के करीब पहुंचे। इमाद वसीम ने 36 गेंदों पर 63 रन बनाये, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे तो एलन ने 25 गेंदों पर केवल 6 छक्के जड़ते हुए 47 रन बनाये। जमैका की टीम 19वें ओवर में ही 176 रनों पर सिमट गई और मुकाबले को गंवा दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now