कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) में रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जमैका तलावास को 2 रन से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 8 विकेट से मात दी।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। कप्तान किरोन पोलार्ड ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 27 गेंद पर 33 रन बनाए। उनके अलावा मार्क दयाल और लोरकान टकर ने भी 30-30 रनों की पारी खेली। जमैका की तरफ से मोहम्मद आमिर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट लिया। इस टार्गेट के जवाब में जमैका की टीम 7 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। कप्तान ब्रैंडन किंग ने 25 गेंद पर 36 रन बनाए। वहीं निचले क्रम में क्रिस ग्रीन ने 16 गेंद पर 32 रनों की धुआंधार पारी खेली। टीम को आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए 8 रन चाहिए थे लेकिन सिर्फ एक ही चौका लग पाया और टीम को हार का सामना करना पड़ा। आंद्रे रसेल ने 34 रन देकर 3 विकेट लिए।
दूसरे मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का विशाल स्कोर बनाया। आंद्रे फ्लेचर ने 37 गेंद पर 56, विल स्मीड ने 36 गेंद पर 63 और कप्तान शेरफेन रदरफोर्ड ने 27 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 65 रन बनाए।
रहकीम कॉर्नवाल ने जबरदस्त शतक लगाया
हालांकि जवाब में बारबाडोस ने इस टार्गेट को 18.1 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रहकीम कॉर्नवाल ने धुआंधार शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 48 गेंद पर 4 चौके और 12 छक्के की मदद से 102 रनों की पारी खेली और रिटायर्ड हर्ट हुए लेकिन टीम को जीत दिला दी। कप्तान रोवमेन पॉवेल ने भी 26 गेंद पर 49 रन बनाए।