ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। हाल ही बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की तरफ से खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल पिछले हफ्ते शुक्रवार को एक इवेंट के दौरान शराब से संबंधित घटना के चलते अस्पताल में भर्ती किये गए हैं। डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के हवाले से यह खबर सामने आई थी कि मैक्सवेल सिक्स एंड आउट बैंड को देखने पहुंचे थे। इस बैंड के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली भी हिस्सा हैं और इसी दौरान उनके साथ यह घटना घटी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार इस घटना में उनके अलावा कोई और शामिल नहीं था। मेलबर्न स्टार्स के बीबीएल अभियान की समाप्ति के बाद मैक्सवेल एक सेलिब्रिटी गोल्फ कार्यक्रम के लिए एडिलेड में थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल का नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं है। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जोर देकर कहा था कि इसका एडिलेड की घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बयान के अनुसार यह कहा गया है कि, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पिछले सप्ताह के अंत में हुई एडिलेड में ग्लेन मैक्सवेल से जुड़ी घटना से अवगत है और अधिक जानकारी जुटा रहा है। यह घटना उनको वनडे टीम में न चुने जाने से संबंधित नहीं है, यह निर्णय बीबीएल के बाद उनकी व्यक्तिगत प्रबंधन योजना के आधार पर लिया गया था। टी20 सीरीज के लिए मैक्सवेल की वापसी की उम्मीद है। इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी।
ग्लेन मैक्सवेल के साथ यह पहली घटना नहीं जब उन्हें अस्पताल जाना पड़ा ह।ै पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के दौरान वह गोल्फ खेलते समय गिर पड़े थे और उससे पहले साल 2022 में अपने करीबी दोस्त की जन्मदिन पार्टी में उन्होंने अपना पैर तुड़वा लिया था।