ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी हुई मालामाल, क्रिकेट बोर्ड ने बढ़ाया सैलरी कैप

Rahul
Australia v South Africa - ICC Women
बिग बैश लीग में भी खिलाड़ी होंगे मालामाल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने आगामी 5 साल के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर एसोसिएशन (Australia Cricketers' Associations) के समझौता ज्ञापन किया है और इसके चलते बीबीएल (BBL) और महिला बिग बैश लीग (WBBL) पर जमकर पैसा लुटाया है। इस समझौते से ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की खिलाड़ियों के सैलरी कैप में इजाफा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड और एसोसिएशन के बीच 5 साल के समजौता ज्ञापन में 53 मिलियन डॉलर की वृद्धि देखने को मिली है।

एक एमओयू के तहत है कई महिला ऑस्ट्रेलियाई सितारों को आने वाले वर्षों में विदेशी कमाई के साथ-साथ मिलियन-डॉलर के ब्रैकेट देखा जा सकता है, साथ ही शीर्ष अनुबंधित खिलाड़ी अब 800,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कमाने में सक्षम होंगी, जिसमें एक राष्ट्रीय टीम और डब्ल्यूबीबीएल टीम का कॉन्ट्रैक्ट संयुक्त होता है। घरेलू क्रिकेट के लिए WBBL और WNCL अनुबंध में आने वाले खिलाड़ी की औसत कमाई 151,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर होगी।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर एसोसिएशन के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'आगामी कुछ सालों में कुछ महिला खिलाड़ी मिलियन्स में पैसे कमाएंगी। हमारी कुछ महिला खिलाड़ी जो भारत में WPL का हिस्सा हैं, वह अच्छी-खासी रकम कमाती हैं, और इस डील के ऊपर अब वे मिलियन-डॉलर की एथलीट बन जाएंगी। और इसलिए उन्हें ऐसा मिलना चाहिए क्योंकि वे जो देश के लिए करते हैं उसमें वे सभी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने केन्द्रीय अनुबंध की लिस्ट में भी बढ़ोतरी की है। महिला कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों की लिस्ट अब 15 से 18 कर दी गई है और उनके वेतन में भी 25% का इजाफा किया गया है।

बिग बैश लीग में भी खिलाड़ी होंगे मालामाल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने महिला खिलाड़ियों के साथ-साथ पुरुष खिलाड़ियों का भी ध्यान रखा है। बीबीएल के आगामी सीजन की सैलरी कैप को दो मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से बढ़ाकर तीन मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कर दिया है। इस लीग के खिलाड़ी जो टॉप ब्रैकेट में आते हैं वह आगामी सालों में एक सीजन से 420000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की कमाई कर सकेंगे।

Quick Links