क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने आगामी SA20 लीग के पहले सीजन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट में 33 मैचों का आयोजन होगा, जिसका फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ऐतिहासिक मैदान 'द वंडरर्स' जोहान्सबर्ग में खेला जायेगा। दक्षिण अफ्रीका में दोबारा से शुरू हो रही इस बड़ी प्रीमियर टी20 लीग का पहला संस्करण देश भर में छह स्थानों पर खेला जाएगा।
प्रतियोगिता में सभी टीमों का मालिकाना हक़ मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजी में से छह के पास है। केवल मालिकाना हक ही नहीं, प्रतियोगिता का प्रारूप भी आईपीएल जैसा है, जिसमें टीमें लीग चरणों में अपने पांच विरोधियों से दो बार भिड़ती हैं - एक बार घरेलू मैदान पर और एक बाहर के मैदान पर।
आपको बता दें कि आईपीएल की छह फ्रैंचाइज़ी, जिसमें मुंबई इंडियंस ने MI केपटाउन को, चेन्नई सुपर किंग्स ने जोबर्ग सुपरकिंग्स को, राजस्थान रॉयल्स ने पार्ल रॉयल्स को, सनराइजर्स हैदराबाद ने सनराइजर्स इस्टर्न केप को, दिल्ली कैपिटल्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को और लखनऊ सुपरजायन्ट्स ने डरबन सुपरजायन्ट्स को ख़रीदा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 10 जनवरी को होगी जबकि फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जायेगा। इस बीच टूर्नामेंट में एक हफ्ते के ब्रेक भी होगा, जहाँ दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबले आयोजित होंगे।
SA20 लीग के पहले संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा करने पर लीग के कमिश्नर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि, 'SA20 के शुरूआती सीजन का फिक्स्चर जारी करना हम सभी के लिए बहुत बड़ी बात है। यह सब बहुत वास्तविक हो रहा है, हम निश्चित रूप से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मैचों को देखने के लिए अब इंतजार नहीं कर सकते। 10 जनवरी को MI केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच पहला मैच खेला जायेगा। द वांडरर्स मैदान पर कई वर्षों में से कई यादगार फाइनल देखे गए है, हम उम्मीद करते हैं कि ट्रॉफी उठाने वाले पहले SA20 चैंपियंस को देखने के लिए पूरा स्टेडियम भर जाएगा।'