दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC Under19 World Cup) की जमकर तैयारियां चल रही हैं। इसी महीने 19 तारीख से आईसीसी का यह मेगा इवेंट खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट के पहले मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम (South Africa Team) में बड़ा बदलाव हुआ है, दरअसल, वर्ल्ड कप से ठीक पहले क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने टीम के कप्तान डेविड टीगर (David Teeger) को कप्तानी से हटा दिया है। टीगर को हटाए जाने का कारण उनका इजराइल का समर्थन करना रहा। कुछ समय पहले ही उन्होंने गाजा में चल रहे युद्ध पर इजराइल के समर्थन में बयान दिया था।
डेविड टीगर हाल ही में अंडर-19 भारत, अफगानिस्तान और अफ्रीका के बीच खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में टीम की कमान संभाली थी। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला हालांकि बारिश के कारण रद्द रहा था और भारत और दक्षिण अफ्रीका संयुक्त रूप से चैंपियन बनी थी।
डेविड को कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी देते हुए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने प्रेस रिलीज जारी किय। इस प्रेस रिलीज में कहा गया कि, ‘हमें लगातार वर्ल्ड कप के दौरान सुरक्षा जोखिम से जुड़े अपडेट्स मिल रहे हैं। हमें सलाह दी गई है कि गाजा युद्ध से जुड़े प्रदर्शन टूर्नामेंट के वेन्यू पर भी देखने को मिल सकते हैं।’
बोर्ड ने आगे कहा कि ‘हमें अफ्रीका के अंडर-19 टीम के कप्तान डेविड टीगर की पॉजिशन पर ध्यान रखना पड़ सकता है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की प्राथमिक जिम्मेदारी वर्ल्ड कप में शामिल होने वाले सभी लोगों की सुरक्षा है। इन हालात को देखते हुए हमने फैसला किया है कि डेविड टूर्नामेंट के दौरान कप्तानी से हटाया जाता है। यह फैसला सभी खिलाड़ियों, अफ्रीकी टीम और डेविड के हित में है। डेविड टीम के अहम खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ बने रहेंगे। जल्द ही नए कप्तान का ऐलान किया जाएगा।’
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले कप्तान को उनके पद से हटाना एक बड़ा फैसला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अफ्रीकी टीम का नया कप्तान कौन बनेगा।