Fans Chants Virat Kohli ko Bowling Do: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदते हुए शानदार तरीके से की। मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला, जिसकी बदौलत आयरिश टीम 96 रन पर ही ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में भारतीय टीम ने इस टारगेट को रोहित शर्मा की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था। मैच के दौरान आयरलैंड की बल्लेबाजी के दौरान एक वीडियो चर्चा में रहा, जिसमें स्टैंड में मौजूद फैंस रोहित को विराट कोहली से गेंदबाजी करवाने का आग्रह करते दिखे।
कोहली को बॉलिंग दो के नारे लगाते दिखे फैंस
न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारी संख्या में फैंस भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए मौजूद थे। भारतीय गेंदबाजी के दौरान जब कोहली मिड-विकेट पर फील्डिंग कर रहे थे, तब उसी दौरान स्टैंड से फैंस कोहली को बॉलिंग दो के नारे लगाते दिखाई दिए।
गौरतलब हो कि आईपीएल 2024 के दौरान भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैचों के दौरान फैंस को इस तरह के नारे लगाते हुए कई बर सुना गया था। टूर्नामेंट के पहले चरण में मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खेले गए मैच में कोहली ने फैंस के इस नारे को सुनने के बाद एक मजेदार प्रतिक्रिया भी दी थी।
आयरलैंड के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा और वो सिर्फ एक रन बना पाए थे। हालांकि, फैंस को पूरी उम्मीद है कि किंग कोहली टूर्नामेंट के बाकी मैचों में जरूर बड़ी परियां खेलेंगे, क्योंकि उनका हालिया फॉर्म बहुत जबरदस्त रहा है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हम सब को मिलकर योगदान देना होगा - रोहित शर्मा
टीम इंडिया अब टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के विरुद्ध खेलेगी, जो कि 9 जून को न्यूयॉर्क में ही खेला जाना है। आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित ने इस मैथ को लेकर बात की और अपनी योजना के बारे में बताए हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि पिच से क्या उम्मीद करनी है, लेकिन हम इस तरह से तैयारी करेंगे जैसे कि परिस्थितियां वैसी ही होंगी। यह एक ऐसा मैच होगा जिसमें प्लेइंग XI में शामिल सभी खिलाड़ियों को एक साथ आकर योगदान देना होगा।