एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है? CSK के सीईओ ने दिया करारा जवाब

IPL 2023: Final - Chennai Super Kings v Gujarat Titans
एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच दरार की खबरों को विश्‍वनाथन ने नकार दिया

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आखिरी दो गेंदों में छक्‍का और चौका लगाकर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) को चैंपियन बनाया। सीएसके ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीता। बहरहाल, पूरे आईपीएल 2023 के दौरान चर्चा का सबसे बड़ा विषय रहा एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच रिश्‍ते में दरार। कई मौकों पर ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई कि सीएसके के कप्‍तान और ऑलराउंडर के बीच रिश्‍ते में खटास है। हालांकि, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के सीईओ काशी विश्‍वनाथन ने इस पर सफाई दे दी है। विश्‍वनाथन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्‍यू में बताया कि धोनी और जडेजा के बीच सबकुछ एकदम ठीक है।

विश्‍वनाथन ने इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि रविंद्र जडेजा अपने कप्‍तान एमएस धोनी की काफी इज्‍जत करते हैं। उन्‍होंने कहा कि फाइनल में जडेजा ने अपनी पारी कप्‍तान एमएस धोनी को समर्पित की और इससे झलकता है कि वो माही की कितनी इज्‍जत करते हैं। विश्‍वनाथन ने कहा, 'रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी के बीच कोई खटास नहीं है। जडेजा ने फाइनल में अपनी पारी एमएस धोनी को समर्पित की और इससे दिखता है कि वो माही की कितनी इज्‍जत करते हैं।'

काशी विश्‍वनाथन ने कहा, 'देखिए पांचवां खिताब आ चुका है। यह बड़ी राहत की बात है। अहमदाबाद तो जडेजा के होमग्राउंड है। वहां खिताब जीतना उनके लिए सुखद है। जडेजा काफी संतुष्‍ट हैं। हर कोई जानता है कि कैसे 2012 में धोनी जडेजा को सीएसके में लेकर आए थे।'

ध्‍यान हो कि आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद जडेजा ने संकेत दिए कि वो सीएसके नहीं छोड़ेंगे। उन्‍होंने डगआउट में धोनी को गले लगाया था। इसके बाद जडेजा ने सीएसके की खिताबी जीत के बाद ट्वीट किया था कि उन्‍होंने अपने कप्‍तान के लिए खिताब जीता है।

याद दिला दें कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात दी थी। बारिश के कारण आईपीएल 2023 का फाइनल रिजर्व डे पर खेला गया था। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। सीएसके को 15 ओवर में 171 रन का संशोधित लक्ष्‍य मिला था। सीएसके ने आखिरी गेंद पर पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now