इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) सुपर किंग्स एकेडमी स्थापित करेगी। यह क्रिकेट कोचिंग सेंटर लड़के और लड़कियों दोनों के लिए होगा।
सुपर किंग्स एकेडमी दो केंद्रों चेन्नई और सलेम के साथ शुरू होगी। इसके विस्तार समय के साथ-साथ तमिलनाडु, भारत और शेष दुनिया में होगा। पहली सुपर किंग्स एकेडमी चेन्नई के थोराईपक्कम में खुलेगी। वहीं सलेम वाली एकेडमी सलेम क्रिकेट फाउंडेशन में शुरू होगी।
चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, 'हम पांच दशक से क्रिकेट के साथ शामिल हैं और हमारा मानना है कि खेल को वापस देने के लिए यह आदर्श तरीका है। हमारे लिए यह मौका होगा कि अपना अनुभव साझा करें और क्रिकेटर्स की अगली पीढ़ी को बढ़ावा दें।'
उन्होंने आगे कहा, 'अनुभवी कोच और सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं के साथ सुपर किंग्स एकेडमी न सिर्फ शीर्ष स्तरीय कोचिंग देगी, लेकिन लड़के और लड़कियों का मार्गदर्शन करने में समग्र दृष्टिकोण अपनाएगी।'
चेन्नई स्थित थोराईपक्कम में सुपर किंग्स एकेडमी का जो केंद्र खुलेगा, उसमें दूधिया रोशनी वाला मैदान, इंडोर नेट्स और कई तरह के टर्फ पिच बनेंगे, जिससे सभी स्थितियों में तैयारी करने में मदद मिले। इसमें सीमेंट पिच, इंडोर और ओपन नेट सुविधा भी मिलेगी।
मैच की तैयारी के लिहाज से टर्फ पिच भी उपलब्ध होगी। सुविधाओं में सीखने वाले और माता-पिता के लिए फिटनेस सेंटर, कैफेटेरिया और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। सलेम की सुपर किंग्स एकेडमी में 16 एकड़ का मैदान है, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। एकेडमी में फुल साइज फ्लडलाइट टर्फ के साथ ग्राउंड और अभ्यास पिच भी हैं। यहां खिलाड़ियों का पवेलियन और मीडिया सेंटर भी बना है।
एकेडमी में बीसीसीआई प्रमाणित अनुभवी कोच होंगे, जो सीएसके प्रणाली के गुण स्टूडेंट्स को देंगे। एकेडमी के पास सीएसके की लर्निंग और ट्रेंनिग पद्यति का एक्सेस होगा। इसके अलावा सीएसके के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के गेस्ट लेक्चर्स शामिल होंगे।
यह शानदार पहल है: माइकल हसी
चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने सुपर किंग्स एकेडमी को शानदार पहल करार दिया है। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से यह शानदार पहल है। इसको लेकर काफी उत्सुक हूं। मेरे ख्याल से इससे कई युवाओं को मौका मिलेगा कि शानदार सुविधाएं, शानदार कोचिंग के मार्गदर्शन में अपना खेल सुधारे।'
हसी ने आगे कहा, 'इस एकेडमी से खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे तो एक दिन यह देखना शानदार होगा कि इस एकेडमी के कई खिलाड़ी आगे चलकर आईपीएल में सीएसके के लिए खेलेंगे।'