फाफ डू प्लेसी बने CSK की नई टीम के कप्तान, खास वीडियो के जरिये साझा की जानकारी 

2019 IPL Final - Mumbai v Chennai
सीएसके के कई दिग्गज खिलाड़ी TSK में एक साथ खेलते हुए दिखेंगे

अमेरिका में 13 जुलाई से मेजर क्रिकेट लीग (MLC 2023) के पहले संस्करण का आयोजन होगा और 30 जुलाई को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के साथ इसका समापन होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जायेंगे और छह टीमें इसमें हिस्सा लेंगी, जिसमें में से 4 आईपीएल (IPL) के मालिकाना हक वाली टीमें होंगी। इसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नाम भी शामिल है। MLC में चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का नाम टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) रखा है और इसकी कमान मैनेजमेंट ने अपने पूर्व स्टार खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) को सौंपी है।

Ad

बता दें कि आईपीएल के पिछले दो सत्रों से फाफ डू प्लेसी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल रहे हैं और टीम के कप्तान हैं। उससे पहले वह चेन्नई की फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। साउथ अफ्रीका की एसए20 लीग में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स की अगुवाई भी डू प्लेसी ने की थी और अब उन्हें टीम मैनेजमेंट द्वारा एक नई लीग में फिर से टीम की कमान संभालने का मौका मिला है। इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने एक खास वीडियो के जरिये फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया जिसमें डू प्लेसी खुद इस बात की घोषणा एक अलग अंदाज में करते दिखाई दिए।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

सीएसके के कई खिलाड़ी TSK में एक साथ खेलते हुए दिखेंगे

गौरतलब है कि डू प्लेसी के अलावा इस टीम में डेवोन कॉनवे , मिचेल सैंटनर और अंबाती रायडू भी खेलते हुए दिखेंगे। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम ओर से खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर टेक्सास के स्क्वाड का हिस्सा होंगे। 16वें सीजन में चेन्नई के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले ड्वेन ब्रावो भी खिलाड़ी के तौर पर इस लीग में खेलेंगे। वहीं, आईपीएल और एसए20 में सुपरकिंग्‍स के कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ही एमएलसी में टेक्‍सास सुपरकिंग्‍स के कोच होंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications