मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का रोमांच फैंस के बीच सिर चढ़कर बोल रहा है। इस लीग में टेक्सास सुपर किंग्स का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है। फाफ डू प्लेसी (Faf du Plesiss) की कप्तानी में टेक्सॉस ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को दो मैचों में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। टेक्सास को अब अपना अगला मैच सैन फ्रांसिस्को के खिलाफ खेलना है। वहीं इस मैच से पहले टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फॉफ डू प्लेसी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह गेंदबाजी में हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं।
बैटिंग के बाद गेंदबाजी में हाथ आजमाते नजर आएं डू प्लेसी
टेक्सास सुपर किंग्स ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के कप्तान फॉफ डू प्लेसी नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। डू प्लेसी नेट्स में स्पिन बॉलिंग कर रहे हैं। बैटिंग में धमाका करने वाले डू प्लेसी को गेंदबाजी करता देख फैंस काफी चौंके हुए हैं। फाफ की बॉलिंग पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज आलराउंडर एल्बी मॉर्केल बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को फॉफ का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। बैटिंग और फील्डिंग से टीम को कई मैच जिताने वाले डू प्लेसी ने बॉलिंग कर यह बता दिया है कि जरूरत पड़ने पर वह गेंदबाजी में भी कमाल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि टेक्सॉस सुपर किंग्स ने अपना आखिरी मुकाबला सिएटल ओरकास के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में फॉफ डू प्लेसी का बल्ला नहीं चल सका था और वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मुकाबले में टेक्सॉस का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप नजर आया था सिएटल के खिलाफ टेक्सॉस इस मुकाबले में 127 रन ही बना सकी थी। वहीं 128 रनों का पीछा करने उतरी सिएटल ने इस लक्ष्य को 16 ओवर्स में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सिएटल के लिए इस मुकाबले में क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।