CSK की सुपरकिंग्‍स एकेडमी का सेंटर बर्कशायर में खुला, भारत के पूर्व विकेटकीपर निभाएंगे मेंटर की भूमिका

भारत के बाहर सुपरकिंग्‍स एकेडमी का पहला सेंटर बर्कशायर में खुला है
Photo Courtesy : CSK Twitter

आईपीएल (IPL) की फ्रेंचाइजी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) की पहल पर शुरू हुई सुपरकिंग्‍स एकेडमी (Super Kings Academy) ने अपने पहले विदेशी वेंचर की घोषणा की है, जिसका सेंटर यूके के बर्कशायर में स्‍थापित होगा। भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज दीप दासगुप्‍ता (Deep Dasgupta) एकेडमी में मेंटर की भूमिका निभाएंगे।

सीएसके का यह छठा सेंटर है, जिसका लक्ष्‍य क्रिकेट में प्रतिभाशाली लड़कों और लड़कियों को ट्रेनिंग देना है। सुपरकिंग्‍स एकेडमी की प्रेस विज्ञप्ति ने इस खबर की पुष्टि की और जानकारी दी कि जून 2023 में कोचिंग शुरू होगी। बर्कशायर के क्रॉसफील्‍ड स्‍कूल में एकेडमी में छह आउटडोर टर्फ पिच और छह एस्‍ट्रो टर्फ पिच होगी। इसमें छह इंडोर पिच और जिम भी होगा।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के सीईओ काशी विश्‍वनाथन ने इस वेंचर पर खुशी व्‍यक्‍त करते हुए कहा, 'हम सुपरकिंग्‍स एकेडमी को यूके ले जाकर खुश हैं। क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में भूगोल सीमाएं कम हुई हैं। जब हमने पिछले सीजन में सुपरकिंग्‍स एकेडमी शुरू की तो हम इसे फैलाना चाहते थे और इसे केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ले जाना चाहते थे।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हम इस दिशा में पहला कदम उठाकर खुश हैं। सुपरकिंग्‍स एकेडमी अपनी विश्‍व स्‍तरीय सुविधाएं और विशेषज्ञ कोचिंग के लिए जानी जाती है। बर्कशायर में एकेडमी अलग नहीं है। मुझे विश्‍वास है कि बर्कशायर में एकेडमी सुरक्षित हाथों में होगी।'

सीएसके की फ्रेंचाइजी के रूप में मंशा है कि भारत के बाहर भी प्रतिभा विकसित करे। विश्‍वनाथन ने कहा, 'वैश्विक फ्रेंचाइजी होने के नाते हम भारत के बाहर प्रतिभा निखारकर खुश हैं, जिनसे उम्‍मीद है कि उच्‍च पर जाकर खेलेंगे।'

दीप दासगुप्‍ता ने एकेडमी के मेंटर नियुक्‍त होने पर कहा कि यह मेरे लिए सम्‍मान की बात है। दासगुप्‍ता ने कहा, 'इंग्‍लैंड में पहली सुपरकिंग्‍स एकेडमी का हिस्‍सा बनना मेरे लिए सम्‍मान की बात है। मैं सुपरकिंग्‍स प्रबंधन का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्‍होंने मुझ पर भरोसा किया। सुपरकिंग्‍स एकेडमी बर्कशायर उच्‍च-स्‍तरीय एकेडमी होगी, जिसका पूरा ध्‍यान क्रिकेट शैली, स्‍ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग, मानसिकता और न्‍यूट्रीशन पर होगी।'

Quick Links