वेस्टइंडीज के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह को दिया एक बेहद जरूरी "गुरुमंत्र", एशिया कप और विश्व कप में होगा फायदा

Photo Courtesy: Sportsfile
Photo Courtesy: Sportsfile

वेस्टइंडीज के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस (Curtly Ambrose) ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सलाह दी है कि वह अपने शरीर पर अभी ज्यादा जोर ना डालें और धीरे-धीरे अपनी पुरानी लय में वापसी करें। आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाजी क्रम के सबसे मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले करीब 11 महीनों से चोटिल थे, लेकिन अब आखिरकार उन्होंने वापसी कर ली है।

बुमराह को दी गई एक अहम सलाह

आयरलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में बुमराह ने बतौर कप्तान वापसी की और कप्तानी के साथ-साथ बेहतरीन गेंदबाजी भी की। उनकी गेंदबाजी देखकर वह एकदम रिफ्रेश लग रहे थे। हालांकि, वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ने उन्हें एक खास सलाह दी है। रेवस्पोर्ट्ज़ को दिए अपने एक इंटरव्यू में कर्टली एम्ब्रोस ने जसप्रीत बुमराह को सलाह देते हुए कहा कि,

"बुमराह भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप का एक मुख्य हिस्सा हैं। मेरी उन्हें सलाह है कि वह धीरे-धीरे आगे बढ़ें, इसमें (बेहतर प्रदर्शन करने के चक्कर में) वापसी करते ही दोबारा टीम से बाहर होने की कोशिश ना करें। अगर आप पूरी तरह से सहज महसूस करते हैं, तो आप जाते (मैच में) ही अपना पूरा जोर लगा सकते हैं। लेकिन पहली गेंद पर ही आउट होना कोई बुद्धिमानी वाली बात नहीं होती। आप खुद को फिर से चोट नहीं पहुंचाना चाहते।"

उन्होंने आगे कहा कि,

"जसप्रीत बुमराह एक अद्भुत गेंदबाज हैं। वह उन सभी तेज गेंदबाजों से बहुत अलग है, जिन्हें मैंने देखा है। वह बहुत अपरंपरागत गेंदबाज है, लेकिन काफी ज्यादा प्रभावी है। जब आप लंबी छुट्टी के बाद एक बड़ी चोट से वापसी कर रहे होते हैं, तो यह हमेशा गेंदबाज के लिए चिंता का विषय होता है। आप दोबारा घायल नहीं होना चाहते और अपने दिमाग में यह भी नहीं चाहते कि आप इतनी जल्दी बाहर हो जाएं।''

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी शामिल नहीं हो पाए थे। उसके बाद वह आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से भी बाहर रहे। अब उन्होंने वापसी की है और एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में उनका नाम शामिल किया गया है।

Quick Links