CWC 2023: ग्लेन मैक्सवेल के बाहर होने पर पूर्व भारतीय ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बताया अब कौन करेगा स्पिन गेंदबाजी

India Cricket WCup
ग्लेन मैक्सवेल

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में पहले दो मैचों में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार वापसी करते हुए अगले चार मैच अपने नाम किये। अब कंगारू टीम को अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) चोट के कारण बोहर हो गए हैं। वहीं उनके बाहर होने पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रेविस हेड से गेंदबाजी करानी होगी।

Ad

अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ग्लेन मैक्सवेल की चोट और कंगारू टीम पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, 'क्या यह टीम अलग नहीं है। एडम जाम्पा अपनी आंखें बंद करके तैरते और उनका सिर दीवार से टकरा जाता है। ग्लेन मैक्सवेल एक गोल्फ कार्ट के पीछे लटके हुए थे और वह गिर गए और उन्हें चोट लग गई जिस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, 'कभी-कभी ऐसा लगता है कि वे जानबूझकर कोशिश कर रहे हैं कि उनके टीम के खिलाड़ी चोटिल हो। यह विश्वास से परे की बात है। ऑस्ट्रेलिया के पास पहले से ही टीम में सिर्फ दो स्पिनर थे। अब उनमें से मैक्सवेल चोटिल ही हो गए हैं ऐसे में अब ट्रैविस हेड को स्पिन गेंदबाजी के लिए बुलाना होगा। इसके अलावा उनके पास कोई ऑप्शन नहीं है।'

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पास एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में सिर्फ एडम जाम्पा ही मौजूद हैं। उनका साथ अभी तक ग्लेन मैक्सवेल ने अच्छी तरीके से दिया था और अब तक खेले मुकाबेल में 4 विकेट भी झटका था। इंग्लैंड के खिलाफ मैक्सवेल के ना होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत भारी पड़ सकता है। मैक्सवेल कंगारू टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक भी माने जाते हैं। उन्होंने पिछले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ महज 40 गेंद पर शतक जड़ा था। यह वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक भी था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications