CWC 2023 : अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने बाँधी काली पट्टी, टीम इंडिया ने भी बड़ी वजह से दिया साथ

Photo Courtesy : ICC/Getty
Photo Courtesy : ICC/Getty

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच वर्ल्ड कप का 9वां मुकाबला खेला जा रहा है। अफगान टीम (Afghanistan Cricket Team) के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले अफगानिस्तान खिलाड़ियों की बाजू पर काली पट्टी बंधी हुई देखी गई। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसके पीछे की अहम वजह बताई है।

दरअसल, वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत में भूकंप से भयंकर तबाही हुई। इस बड़ी और दर्दनाक घटना के चलते अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांध कर और टीम इंडिया के साथ मिलकर कुछ समय का मौन रखते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सन्दर्भ में दोनों टीमों के फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि, 'अफगान अटलान और टीम इंडिया ने एक पल का मौन रखा है अफगानिस्तान के हेरात और पड़ोसी क्षेत्रों में हाल ही में आए विनाशकारी भूकंप के पीड़ितों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की है।'

राशिद खान ने भी भूकंप पीड़ितों के लिए दी वर्ल्ड कप के मैचों की फीस

इसी तबाही को देखते हुए अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया। कुछ दिन पहले राशिद खान ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की सारी मैच फीस दान करने का निर्णय लिया है। राशिद खान ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। राशिद खान ने लिखा कि, 'मुझे अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रातों (हेरात, फराह और बदगीस) में आए भूकंप के घटना से हुए परिणामों के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मैं भूकंप से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए अपनी सारी वर्ल्ड कप की मैच फीस दान कर रहा हूं। जल्द ही हम उनकी मदद के लिए फंड लाने के लिए कैंपेन चलाएंगे ताकि हम उनकी अधिक से अधिक मदद कर सकें।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications