CWC 2023: ‘मुझे नहीं पता टी20 वर्ल्ड कप में रहूंगा या नहीं’, ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान का चौंकाने वाला बयान

Australia v Sri Lanka - ICC Men
भारत दौरे के लिए मैथ्यू वेड को बनाया गया ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में कमाल की वापसी की है। पहले दो मुकाबले में हार के बाद कंगारू टीम अगले 4 मुकाबले में लगातार जीत हासिल की है। वहीं इस वर्ल्ड कप के रोमांच के बीच अभी से टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई है। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय टीम के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। जिसमें मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को कप्तानी दी गई है।

मैथ्यू वेड ने कप्तानी मिलने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता की टी20 वर्ल्ड कप में मैं कप्तान रहूंगा या नहीं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार शेफील्ड शील्ड में क्वींसलैंड के खिलाफ शानदार 105 रन की शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम तस्मानिया को जीत दिलाने के बाद मैथ्यू वेड ने कहा कि, 'मैंने वास्तव में कप्तानी के लिए कभी भी इतना प्रयास नहीं किया। हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बेली और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ मेरे जो रिश्ते हैं उसे देखते हुए और मुझे पता था कि मैं भारत के दौरे पर एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में जाऊंगा।'

दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा कि, 'टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है। क्या मैं वहां नंबर एक विकेटकीपर के रूप में जाऊंगा या खेलूंगा की नहीं मुझे नहीं पता। क्या मैं वहां एक अतिरिक्त बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में जाऊंगा। मुझे अभी नहीं पता है। मैं नहीं जानता हूं कि चयनकर्ता और कोच 100 फीसदी आश्वस्त हैं या नहीं। पर मैं वहां जाना चाहता हूं। मैं खेलना चाहता हूं। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेट में नंबर सात की भूमिका में पिछले कुछ साल खेला है। ऐसे में मुझे लगता है कि मेरे लिए यह पोजीशन ठीक है। मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे मौका मिले और अगर ऐसा होता है तो मैं टीम के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करूंगा।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now