CWC 2023: मैक्सवेल के बल्ले से रन नहीं निकलना ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय, दिग्गज खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

India Australia Cricket
मैक्सवेल का रन नहीं बनाना चिंता का विषय - आकाश चोपड़ा

भारत में होने वागे आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत होने में अब सिर्फ 4 दिन बचे हुए हैं। 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ का शुभारंभ हो जाएगा। वहीं इसके पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अभ्यास मैच खेल रही है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश ने मैक्सवेल के बल्लेबाजी को लेकर कहा कि उनके बल्ले से रन नहीं निकलना कंगारू टीम के लिए चिंता का विषय है।

मैक्सवेल का रन नहीं बनाना चिंता का विषय

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, 'मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में चार विकेट अपने नाम किया। पर ऑस्ट्रेलिया को उनके बल्ले से रनों की भी जरूरत है। यह एक क्षेत्र ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का विषय है।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि. 'ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक प्रबल दावेदार है। मुझे लगता है स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नश लैबुशेन, मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल तक पहुंचाएंगे। अगर यह टीम सेमीफाइनल तक पहुंचती है तो यह नॉकआउट मुकाबले में काफी खतरनाक हो जाएगी।’

आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में संपन्न हुए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में वापसी की थी। यह मैच बल्लेबाजी के लिहाज से उनके लिए खास नहीं रहा था। हालांकि उन्होंने अपनी गेंदबाजी से मुकाबले में कमाल कर दिया था। मैक्सवेल ने इस मैच में चार विकेट अपने नाम किए थे। इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के भी विकेट शामिल थे। उनके इसी कमाल के प्रदर्शन के दमपर ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी वनडे मुकाबला अपने नाम कर पाई थी।

हालांकि भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को मेजबान भारत के खिलाफ ही खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now