CWC 2023 : बांग्‍लादेश के हेड कोच की टीम इंडिया को चेतावनी, कहा - 'वर्ल्ड कप उलटफेरों से....

India Cricket WCup
बांग्‍लादेश की टीम वर्ल्‍ड कप 2023 में तीन मैचों में केवल एक जीत दर्ज कर पाई है

बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा (Chandika Hathurusingha) ने भारत (India Cricket Team) के खिलाफ मैच से पहले कहा कि उनकी टीम को वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में उलटफेर से प्रेरणा लेना चाहिए। भारत और बांग्‍लादेश के बीच टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला गुरुवार को पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

अफगानिस्‍तान और नीदरलैंड्स ने क्रमश: इंग्‍लैंड व दक्षिण अफ्रीका को मात देकर वर्ल्‍ड कप 2023 में नई जान फूंक दी है। बांग्‍लादेश के पास इस लिस्‍ट में जुड़ने का सुनहरा मौका होगा जब उसका सामना टीम इंडिया से होगा।

बांग्‍लादेश की टीम 2007 वर्ल्‍ड कप में भारत को मात दे चुकी है। इसके बाद अगले तीन वर्ल्‍ड कप मैचों में हालांकि, उसे शिकस्‍त का सामना करना पड़ा है। बांग्‍लादेश के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा, 'पिछले सप्‍ताह उलटफेर के कारण वर्ल्‍ड कप काफी खुल चुका है। हम सभी को इससे प्रेरणा मिली है। हमारे पास छह मैच हैं। हमारा मानना है कि हम इन्‍हें जीत सकते हैं। यही प्रोत्‍साहन और प्रेरणा भारत के खिलाफ मैच के लिए है।'

उन्‍होंने कहा, 'हमने हाल ही में भारत के खिलाफ सफलता हासिल की, लेकिन वर्ल्‍ड कप की बात अलग है। हमें उम्‍मीद है कि हम अपना पूर्ण प्रदर्शन करेंगे। भारतीय टीम इस समय फॉर्म में हैं और हम अपनी क्षमता के मुताबिक सर्वश्रेष्‍ठ खेलने की कोशिश करेंगे।'

हथुरुसिंघा ने कहा, 'मैं अपनी टीम से अपना 100 प्रतिशत और सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने को कह सकता हूं। इसके अलावा मेरा नतीजे पर नियंत्रण नहीं है। अगर हमने अपनी क्षमता के मुताबिक खेला तो मेरे ख्‍याल से हम किसी भी टीम को मात दे सकते हैं।'

चंडिका हथुरुसिंघा ने संकेत दिए कि बांग्‍लादेश की प्‍लेइंग 11 में बदलाव संभव है। उन्‍होंने कहा, 'भारत के खिलाफ हमने अलग संयोजन की योजना बनाई है। यह पिच और विरोधी टीम के मुताबिक होगा। आपको अतिरिक्‍त गेंदबाजी विकल्‍प की जरुरत पड़ सकती है। पिच अच्‍छी होगी। भारत के पास काफी मजबूत बल्‍लेबाजी क्रम है। हम इस बारे में विचार कर रहे हैं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now