CWC 2023 : बेटे ने तोड़ा अपने पिता का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, नीदरलैंड्स के लिए रचा इतिहास

Rahul
बस डी लिडे ने रोहित शर्मा और केएल राहुल का बड़ा विकेट लिया
बस डी लिडे ने रोहित शर्मा और केएल राहुल का बड़ा विकेट लिया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच खेला जा रहा है। बैंगलोर के चिन्नास्वामी मैदान पर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को 400 के पार पहुंचा दिया। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने अर्धशतक जमाये तो श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शानदार शतक जमाये लेकिन इन सभी के बीच नीदरलैंड्स के लिए बस डी लिडे (Bas de Leede) ने वर्ल्ड कप का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

बस डी लिडे ने इस वर्ल्ड कप में खेले अभी तक 9 मुकाबलों में कुल 16 विकेट प्राप्त कर लिए है। आज भारत के खिलाफ उन्होंने रोहित शर्मा और केएल राहुल का बड़ा विकेट अपने नाम किया। बस अपने पिता टिम डी लिडे के रिकॉर्ड को तोड़ नीदरलैंड्स के लिए वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। टिम डी लिडे ने तीन वर्ल्ड कप के दौरान 14 मैचों में 14 विकेट लिए लेकिन उनके बेटे बस डी लिडे ने एक ही वर्ल्ड कप में इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

टिम डी लिडे ने वर्ल्ड कप 2003 में भारत के खिलाफ मुकाबला खेला था जहाँ उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किये थे और आज उनके बेटे ने भी अपनी टीम के लिए भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए है। बस डी लिडे के पिता टिम आज मैदान पर भी मौजूद रहे और अपने बेटे का उत्साह बढ़ाते नजर आये।

आपको बता दें कि नीदरलैंड्स ने इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर उन्होंने 2 जीत हासिल की है। हालांकि टीम इंडिया के विरुद्ध 411 रनों का लक्ष्य चेज करना थोड़ा मुश्किल रहेगा लेकिन डच टीम के लिए यह टूर्नामेंट यादगार रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment