भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कल, 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का महामुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले का आयोजन दुनिया के सबसे बड़े मैदान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होना है। क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये और अपनी टीम की तैयारियों को लेकर बातचीत की। इस दौरान उनसे शुभमन गिल (Shubman Gill) के चयन को लेकर सवाल किया गया, तो रोहित शर्मा में सुनिश्चित न करते हुए गिल को 99% ही उपलब्ध बताया है।
आपको बता दें की वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए थे, जिसके चलते वह पहले दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। चेन्नई में अपना इलाज करवाने के बाद शुभमन गिल टीम इंडिया के साथ अफगानिस्तान मैच के लिए दिल्ली नहीं गए और उन्होंने उस दौरान अहमदाबाद का रुख किया। शुभमन गिल अब डेंगू बुखार से धीरे-धीरे उबर चुके हैं और कल इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले में उनके खेलने के चांस बढ़ चुके हैं। इसी सन्दर्भ में जब कप्तान रोहित शर्मा से उनके चयन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक वाक्य में जवाब देते हुए कहा कि, 'वह 99% खेलेंगे, बाकी हम कल देखेंगे।'
मौजूदा समय में डेंगू के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे शुभमन गिल के लिए पिछला महीना बेहद खास रहा था। उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 8 मैचों में 80 की बेहतरीन औसत से 480 रन बनाये थे। शुभमन गिल के स्थान पर पहले दो मुकाबलों में रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करने के लिए इशान किशन मैदान पर उतरे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह शून्य पर आउट हुए तो अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 47 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। यदि गिल अंतिम एकादश में लौटते हैं तो इशान किशन का बाहर जाना तय होगा।