धर्मशाला में आज भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 21वां मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मैच की शुरुआत में कप्तान का यह फैसला टीम के तेज गेंदबाजों ने सही साबित किया। 19 के स्कोर पर कीवी टीम ने अपने दो प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। यहाँ से डैरिल मिचेल और रचिन रविंद्र ने पारी को संभाला।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आज अपनी लय में नहीं दिखे। वह काफी महंगे सबित हुए और बल्लेबाजों ने आसानी से उनके विरुद्ध रन बनाये। हालाँकि, इस दौरान उन्होंने अपनी स्पीड से बल्लेबाजों को जरूर परेशान किया, जिसे देखकर कप्तान हिटमैन भी हँसते हुए नजर आये।
दरअसल, कीवी टीम की पारी का 33वां ओवर बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप ने किया। ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहे। गेंद जाकर उनके हाथों पर लगी, जिसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज के मुँह से 'आह' की आवाज़ निकली क्योंकि कुलदीप ने 114 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी थी। यह वाकया देखने के बाद कप्तान रोहित भी हँसते हुए नजर आये।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि 28 वर्षीय बाएं हाथ के गेंदबाज ने अपने दस ओवरों के स्पेल में 73 रन देकर दो विकेट हासिल किये। वहीं, उनके जोड़ीदार रविंद्र जडेजा ने अपने 10 ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट लिए 48 रन खर्च किये।
बता दें कि डैरिल मिचेल और रचिन रविंद्र ने मिलकर कीवी टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलाते हुए 159 रनों की अहम साझेदारी निभाई। भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 273 रनों पर ऑल आउट कर दिया।