CWC 2023 : 'दुखी और हताश'- डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का अपने देश वापस लौटने पर छलका दर्द

Neeraj
वर्ल्ड कप 2023 में बटलर सिर्फ 138 रन बना पाए
वर्ल्ड कप 2023 में बटलर सिर्फ 138 रन बना पाए

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के ख़िताब को जीतने के लिए अब सिर्फ चार टीमें रेस में बाकी बची हैं। इनमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के नाम शामिल हैं। छह टीमें टूर्नामेंट से विदा लेकर वापस अपने-अपने देश लौट चुकी हैं। इसमें डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (England Cricket Team) का नाम भी शामिल है। अपने वतन लौटने के बाद कप्तान जोस बटलर (Jos Butler) का एक भावुक पोस्ट सामने आया है, जिसमें टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर वह काफी निराश लग रहे हैं।

बता दें कि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इंग्लैंड को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालाँकि, टीम का प्रदर्शन उम्मीद से बिल्कुल विपरीत रहा। टूर्नामेंट में खेले 9 में से सिर्फ 3 मैचों में उनकी जीत मिली थी। इंग्लिश टीम छह अंकों के साथ अंकतालिका में आठवें पायदान पर रही। मंगलवार को बटलर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा,

अब घर वापस आ गया हूं और अविश्वसनीय रूप से निराशाजनक वर्ल्ड कप अभियान पर चिंतन कर रहा हूं। पिछले 8 सप्ताह हमारी योजना के मुताबिक नहीं रहे और दुख और हताशा की प्रबल भावनाएँ अभी भी मेरी भावनाओं पर हावी हैं। आख़िरकार हमने अपनी क्षमताओं से बहुत कम प्रदर्शन किया और इसमें मैं भी शामिल हूँ। मैं इन गलतियों को एक सबक के तौर पर लूंगा और आगे बढ़ने के लिए इससे सीखूंगा। मुझे उत्साह और दृढ़ संकल्प की भावनाओं को फिर से हासिल करने में और हर दिन मुझे आगे बढ़ाने में देर नहीं लगेगी। टूर्नामेंट में हमें सपोर्ट करने वाले सभी लोगों का मैं वास्तव में आभारी हूँ।

वर्ल्ड कप 2023 में जोस बटलर का प्रदर्शन

33 वर्षीय जोस बटलर का बतौर बल्लेबाज भी टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी खराब रहा था। उन्होंने नौ मैचों में 15.33 की मामूली औसत से 138 रन बनाये। इस दौरान 43 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now