बुधवार (1 नवंबर) को इंग्लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज डेविड विली (David Willey) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की लेने की घोषणा की। बाएं हाथ के क्रिकेटर ने बताया कि वह भारत में हो रहे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के बाद संन्यास ले लेंगे। इसके बाद इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने बेहद खास अंदाज में विली को शुभकमनाएं दीं, जिसका वीडियो ईसीबी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बीच विली ने संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस से यह जानकारी साझा की। हालाँकि, उन्होंने यह साफ़ कर दिया कि उनके इस फैसले का टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन का कुछ लेना-देना नहीं है।
33 वर्षीय गेंदबाज ने इंग्लिश टीम के लिए अभी तक 70 वनडे और 43 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 145 विकेट हासिल किये हैं। बल्लेबाजी करते हुए विली ने दोनों प्रारूपों में कुल 853 रन बनाये हैं। बुधवार को ईसीबी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में जोस बटलर, सैम करन, मोइन अली और जो रूट समेत टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों ने विली को शानदार करियर के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
आप भी देखें यह वीडियो:
मौजूदा समय में चल रहे इवेंट में इंग्लिश गेंदबाज ने तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.20 की औसत से पांच विकेट चटकाए हैं। दुर्भाग्य से विली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बेहद दुखद तरीके से खत्म होगा, क्योंकि टूर्नामेंट में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है और वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुके हैं। विली टूर्नामेंट के बाकी बचे तीन मुकाबलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि जोस बटलर की अगुवाई में टीम को अब तक खेले छह में से पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में इंग्लैंड सबसे आखिरी पायदान पर है। इंग्लिश टीम को अब अपने सातवें लीग मैच में 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेनी है, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।