CWC 2023 : IND vs AFG मैच में फैंस को देखने को मिला अद्भुत नजारा, 'वन्दे मातरम' पर गूंज उठा पूरा स्टेडियम, देखें वीडियो 

CWC 2023: IND vs AFG, 9th Match (PIC: Twitter)
CWC 2023: IND vs AFG, 9th Match (PIC: Twitter)

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को फैंस ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आतिशी बल्लेबाजी का खूब मजा उठाया। इसके साथ फैंस ने स्टेडियम में भारतीय पारी के दौरान अद्भुत लेजर लाइट का भी आनंद उठाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहे हैं।

Ad

बता दें कि भारतीय टीम ने जब 17 ओवर खेल लिए थे, उस समय ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान स्टेडियम में कुछ समय के लिए फ्लड लाइट्स बंद हो गईं। कुछ देर बाद वह जलने-बुझने लगी और डीजे की धुन पर लेजर लाइट शो शुरू हो गया। यह नजारा देखने में इतना शानदार था कि सोशल मीडिया पर फैंस इसे दीवाली सेलिब्रेशन से जोड़ रहे हैं। एक समय पर सभी फ्लड लाइट्स पूरी तरह बंद हो गईं, इसके बाद स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस को अपने-अपने मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाकर 'वन्दे मातरम' गाते हुए दिखे।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

35 ओवरों में भारतीय टीम ने जीता मुकाबला

टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम की ओर से दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अफगानिस्तान के विरुद्ध 8 विकेटों से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने 8 विकेट खोकर 272 रन बनाये थे। जवाबी पारी में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 35 ओवरों में हासिल कर लिया।

भारत की ओर से इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 84 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और पांच छक्के ठोके। वहीं, इशान किशन (47) और विराट कोहली (55*) ने भी अहम पारियां खेलीं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने अफगानी बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और अपने 10 ओवर के स्पेल में 39 रन देकर चार विकेट झटके। अब मेजबान टीम अपने अगले मुकबले में पाकिस्तान को चुनौती देगी, जिसका सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications