CWC 2023: 'हमें उनके लिए वर्ल्ड कप जीतना है', कोच राहुल द्रविड़ के बारे में रोहित शर्मा ने खुलकर की बात

India Cricket WCup
वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेलने से पहले रोहित शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मैच शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australian Cricket Team) इस घमासान मैच के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया ने इस पूरे वर्ल्ड कप कमाल का प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में इस टीम ने ना सिर्फ सभी मैच जीते हैं, बल्कि लगभग हर मैच को एकतरफा अंदाज में जीता है।

टीम इंडिया का ऐसा दबदबा वर्ल्ड कप में पहले कभी देखने को नहीं मिला है। इस बेहतरीन सफलता के पीछे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का जितना हाथ है, उतना ही टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का भी है।

रोहित शर्मा ने बताई राहुल द्रविड़ की भूमिका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में उतरने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, और वहां उनसे किसी पत्रकार ने टीम इंडिया की इस सफलता के पीछे मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की भूमिका के बारे में पूछा। इस सवाल के जवाब में रोहित ने कहा कि,

"उनकी भूमिका बहुत बड़ी है। खासतौर पर उस स्पष्टता के बारे में, जिसकी मैं हमेशा बात करता रहता हूं। मैं कुछ चीजों के बारे में सोचता हूं, कुछ चीजों पर कोच सहमत नहीं होते हैं। यह देखते हुए कि राहुल भाई खुद भी कैसे क्रिकेट खेला है, और आजकल हम कैसे खेल रहे हैं, जाहिर तौर पर ये दोनों दौर काफी अलग हैं। उनके लिए इन चीजों पर सहमति देना और हमें हमारे तरीके से खेलने की छूट देना, उनका चरित्र दर्शाता है।"

रोहित ने आगे कहा कि,

"इसके अलावा वह मुश्किल वक्त में खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में हम सेमीफाइनल तक ठीक खेल रहे थे, और फिर हम हार गए। उसके उन्होंने जिस तरीके से बर्ताव किया, खिलाड़ियों को समझाया कि उनसे हम क्या उम्मीद करते हैं, वो उनके बारे में काफी कुछ कहता है।"

टीम इंडिया के कप्तान ने राहुल द्रविड़ द्वारा भारतीय क्रिकेट को दिए गए योगदानों की बात करते हुए कहा कि,

"उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है। हम महसूस करते हैं कि वो खुद भी इतने बड़े पल का हिस्सा बनना चाहते हैं। अब हमें उनके लिए यह करना (वर्ल्ड कप जीतना) है।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now